
संसद भवन की सुरक्षा में सेंध
दिल्ली से बड़ी खबर सामने आई है, जहां संसद भवन की सुरक्षा में सेंध लगने की घटना हुई. जानकारी के मुताबिक, एक शख्स रेल भवन की ओर से दीवार कूदकर नई संसद भवन के गरुड़ द्वार तक पहुंच गया. सुरक्षा कर्मियों ने तुरंत कार्रवाई करते हुए उसे पकड़ लिया.
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, आरोपी व्यक्ति संसद भवन के बाहरी परिसर में लगे एक पेड़ पर चढ़ा और वहां से दीवार फांदकर अंदर पहुंचा. गरुड़ द्वार के पास मौजूद सुरक्षा बलों ने उसे तुरंत हिरासत में ले लिया. हालांकि, अब तक उसकी पहचान उजागर नहीं की गई है. सुरक्षा एजेंसियां यह जानने की कोशिश कर रही हैं कि उसका मकसद क्या था और उसने संसद में घुसने का प्रयास क्यों किया.
सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल
यह घटना संसद भवन की सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े करती है. संसद भवन देश की सबसे सुरक्षित इमारतों में गिना जाता है, जहां प्रधानमंत्री, कैबिनेट मंत्री और सांसद मौजूद रहते हैं. ऐसे में किसी व्यक्ति का पेड़ चढ़कर और दीवार कूदकर अंदर पहुंच जाना सुरक्षा खामियों को उजागर करता है.
पिछले वर्ष भी संसद परिसर में सुरक्षा चूक की घटनाएं सामने आ चुकी हैं, जब कुछ लोगों ने हंगामा और धुआं फैलाने जैसी हरकत की थी. उस समय सुरक्षा कड़ी करने की बात कही गई थी, लेकिन ताजा घटना एक बार फिर से सुरक्षा प्रोटोकॉल की समीक्षा की जरूरत बताती है.
एजेंसियों की जांच जारी
फिलहाल हिरासत में लिए गए शख्स से सुरक्षा एजेंसियां लगातार पूछताछ कर रही हैं. प्रारंभिक जांच में यह पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि क्या वह अकेले आया था या इसके पीछे कोई बड़ी साजिश छिपी है.