रायपुर समेत छत्तीसगढ़ के तमाम शहरों के विकास की योजनाओं पर मंथन , बुधवार की सुबह से शुरू होगा अर्बन डायलॉग – मोर रायपुर , विशेषज्ञों का जमावड़ा | 

0
5

रायपुर / छत्तीसगढ़ के आम शहरों के विकास से लेकर स्मार्ट सिटी की योजनाओं को कैसे योजनाबद्ध तरीके से लागू किया जा सकता है , इस पर बुधवार को दिनभर मंथन होगा | रायपुर के वीआईपी रोड स्थित होटल सायाजी में ऑल इंडिया इंस्टीट्यूट  ऑफ़ लोकल सेल्फ गवर्मेन्ट , स्मार्ट सिटी डेवलपमेंट  और नगर पालिक निगमों से जुडी योजनाओं के बुनियादी ढांचे को प्रभावपूर्ण बनाने के लिए दिनभर माथापच्ची होगी | इस मौके पर विषेशज्ञ , जानकार , समाजसेवी और पत्रकार नयी योजनाओं के गठन पर अपने विचार व्यक्त करेंगे | इस गरिमामयी कार्यक्रम में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल , विधानसभा अध्यक्ष चरण दास महंत , शहरी विकास मंत्री शिव डहरिया , कृषि मंत्री रवींद्र चौबे , मेयर प्रमोद दुबे , मुख्य सचिव आरपी मंडल, वरिष्ठ आईएफएस आलोक कटियार ,राजीव अग्रवाल , DG AILSG ,रवि रंजन गुरु , शिव अनंत तायल कमिश्नर नगर निगम रायपुर , एस.के मिश्रा पूर्व मुख्य सचिव , रंजन पांडा , अमित श्रीवास्तव , प्रिंस भाटिया , डीपी तिवारी पूर्व आईएएस , मुरली अग्रवाल , नितेश शर्मा , अशोक वानखेड़े , अभिलाष खांडेकर , सुनील नामदेव , मानसी बल भार्गव , प्रो सेवाराम स्कूल ऑफ़ प्लानिंग एंड ऑर्किटेक्चर दिल्ली , डॉक्टर संजय शर्मा न्यूरोफिजीशियन के अलावा देश के ख्याति प्राप्त पत्रकार विशेष रूप से मौजूद रहेंगे | छत्तीसगढ़ शासन के विभिन्न विभागों के वरिष्ठ अधिकारी और विशेषज्ञ विकास योजनाओं को लेकर प्रजेंटेशन देंगे |    

कार्यक्रम के बारे में जानकारी देते हुए वरिष्ठ पत्रकार कुमार धनंजय और अभिषेक पांडे ने बताया कि अलग-अलग सेशन में शहरी इलाकों की विभिन्न समस्याओं और उसके निराकरण पर फोकस किया जायेगा | उन्होंने बताया कि शहरों के विकास और स्मार्ट सिटी की परिकल्पना को साकार करने के लिए सुनियोजित योजनाओं की जरूरत है | इन योजनाओं को स्थानीय निवासियों की सहभागिता से तैयार किये जाने पर बेहतर परिणाम सामने आएंगे | इसी उद्देश्य से “अर्बन डायलॉग मोर रायपुर” का आयोजन किया गया है | 

वरिष्ठ पत्रकार कुमार धनंजय ने बताया कि बीते तीन-चार दिनों में उन्होंने रायपुर के शहरी इलाकों का जायजा लिया | उन्होंने बताया कि मुख्य मार्गों में किस तरह से सड़क हादसे होते है , और उन्हें कैसे रोका जा सकता है | उन्होंने सिर्फ रायपुर ही नहीं बल्कि प्रदेश के सभी शहरों में बेहतर ट्रैफिक सिस्टम लागू करने पर जोर दिया | कुमार धनंजय ने राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली एनसीआर की योजनाओं और रायपुर की योजनाओं की तुलना करते हुए बताया कि भविष्य में किस तरह से स्मार्ट सिटी के प्रोजेक्ट मूर्त रूप लेंगे | 

AILSG के अभिषेक पांडे ने बताया कि इंट्रीग्रेटेट ट्रैफिक मैनेजमेंट सिस्टम , सम्पूर्ण स्वछता अभियान , नागरिक सुरक्षा , स्वास्थ्य , पीने योग्य पानी , प्रदूषण मुक्त हवा  और पर्यावरण को शहरी इलाकों में किस तरह से मजबूती प्रदान की जा सकती है | उन्होंने कहा कि विकास योजनाओं को सिर्फ सरकार तय कर लागू नहीं कर सकती , इसमें स्थानीय आबादी की भागीदारी और सहभागिता बेहद जरुरी है |