Site icon News Today Chhattisgarh

लॉक डाउन का फ़ायदा उठा कर घर से भाग निकले प्रेमी – प्रेमिका, FIR दर्ज 

कोझीकोड वेब डेस्क / लॉक डाउन का जहाँ कोरोना संक्रमण रोकने में पॉजिटिव प्रभाव देखने को मिल रहा है, वहीँ इसका साइड इफ़ेक्ट भी सामने आ रहा है | प्रेमी  –  प्रेमिका ने लॉक डाउन का मुनासिब फ़ायदा उठाने की रणनीति पर काम किया | उन्हें लगा कि कोरोना के खौफ के चलते गली मोहल्लों से लेकर घरों तक वीरानी छाई हुई है | घर से बाहर भाग निकलने के लिए इससे बेहतर और कौन सा वक़्त हो सकता है ? लिहाजा दोनों अपने घरों से नौ दो ग्यारह हो गए | परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने प्रेमी जोड़े की तालश शुरू कर दी है | हालाँकि प्रेमी – प्रेमिका बालिग है, इसके चलते पुलिस की कार्रवाई भी लचीली नज़र आ रही है | 

घटना केरल के कोझीकोड जिले के नजदीक के थामारास्सेरी इलाके की है | यहाँ एक प्रेमी जोड़ा रातों रात घर से भाग गया | पुलिस ने उन पर लॉक डाउन का उल्लंघन करने के आरोप में मामला दर्ज किया है। पुलिस ने बताया कि यह घटना बीती रात की है | उसके मुताबिक 21 वर्षीय युवती अपने 23 वर्षीय प्रेमी के साथ भाग गई। 

पुलिस ने बताया कि अलग-अलग धर्म होने की वजह से लड़की का परिवार उनकी शादी के खिलाफ था | पुलिस ने यह भी बताया कि लड़की के पिता ने उनकी बेटी की गुमशुदगी की शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस ने कोविड-19 के कारण लगाए गए बंद के नियमों का उल्लंघन करने के लिए दोनों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।

ये भी पढ़े : रामायण में सुग्रीव का किरदार निभाने वाले एक्टर का निधन, अरुण गोविल और सुनील लहरी ने जताया शोक

उधर प्रेमी – प्रेमिका ने पुलिस को सूचित किया है कि वे बालिग होने के कारण अपना फैसला लेने में स्वतंत्र है | लड़की ने यह भी कहा कि वह अपनी मर्जी से प्रेमी के साथ गई है । इसके बाद दोनों पुलिस के समक्ष पेश होने के निर्देश दिए गए है |

Exit mobile version