प्रेमी ने प्रेमिका को डराने के लिए किया ऐसा भद्दा प्रेंक, युवती के निकले चीख, नजारा देखकर हैरत में लोग, देखे वीडियो

0
8

वायरल डेस्क / प्रेम में सिर्फ प्रेम नहीं होता, वहां गुस्सा, मजाक, नोक झोंक सब कुछ होता है। इन सबकी एक ही वजह होती है कि प्रेम कहीं बोझिल न हो जाए, उसमें हंसी मजाक से निरंतरता बनी रहनी चाहिए। ऐसा ही सोच कर एक लड़के ने अपनी प्रेमिका के साथ एक मजाक करने का प्लान किया, इस मजाक के बाद प्रेमिका का जो रिएक्शन था, वो वायरल हो रहा है। लेंसी नामक युवक ने अपनी प्रेमिका को डराने के लिए एक प्रेंक वीडियो बनाया। वीडियो में लेंसी ने अपने सिर में एक नकली चाकू लगाया। इसे देखकर लग रहा था मानो चाकू उसके सिर में धंस कर आर पार हो गया हो। चाकू लगाने के बाद लेंसी रोने का नाटक करने लगा।

उसकी गर्लफ्रेंड आती है और ये नजारा देखकर चीखने लगती है। वो लेंसी की मदद करना चाह रही है, वो बदहवास हो गई है, फोन निकाल कर फोन करना चाहती है इससे पहले ही लेंसी चाकू निकाल लेता है। लड़की का चेहरे का रिएक्शन देखने लायक है।दरअसल प्रेंक तो अच्छा था लेकिन सबसे शानदार था लड़की के चेहरे का रिएक्शन। पहले उसका बदहवास होना और फिर सच्चाई सामने आते ही उसका चेहरा देखने लायक था। वीडियो के कैप्शन में लेंसी ने अपनी प्रेमिका को टैग करते हुए लिखा है – आई एम सॉरी बेबी। एक यूजर ने लिखा है कि एक मिनट को लगा कि तुम सचमुच चीख रहे हो। दूसरे यूजर ने लिखा कि मैं सचमुच डर गया था, बेहोश होने वाला था, आज रात काउच पर कटेगी। कई यूजर्स ने लेंसी की गर्लफ्रेंड के रिएक्शन पर कमेंट किए है।