Friday, September 20, 2024
HomeNationalशराब के साथ बोतल भी अंदर, नशे में युवक ने छोटी शीशी...

शराब के साथ बोतल भी अंदर, नशे में युवक ने छोटी शीशी तक निगल ली, स्कैनिंग रिपोर्ट में पेट में कांच की बोतल देखकर डॉक्टर हैरान, सर्जरी से बची जान

चेन्नई वेब डेस्क / नशे के आदि एक शख्स ने इतनी शराब पी की बोतल तक पेट में डाल ली | दरअसल लॉक डाउन के चलते कई दिनों बाद शराब की दुकान खुली थी, इस शख्स ने चख कर शराब पी | उसने शराब की छोटी बोतले भी खरीद रखी थी | बताया जाता है कि छोटी बोतलों में 90 और 180 ML तक शराब मुहैया होती है | नशे की पिनक में इस शख्स ने बोतल तक गटक ली | मामला तमिलनाडु के नागापट्टिनम जिले का है | यहाँ चार दिन पहले ही शराब दुकाने खुली है | इसके साथ ही यह विचित्र मामला सामने आया है | 

पेट में दर्द की शिकायत के बाद जिला अस्पताल में इस शख्स को ले जाया गया था | डॉक्टरों ने पेट दर्द की दवाई देकर उसे चलता कर दिया | बाद में जब दर्द और बढ़ गया तब उसे सोनोग्रॉफी के लिए रिफर किया गया | रिपोर्ट में उसके पेट में शराब की बोतल पाए जाने से डॉक्टर हैरान रह गए | 29 वर्षीय इस पीड़ित व्यक्ति को डॉक्टरों ने फ़ौरन 28 मई को अस्पताल में भर्ती किया | 

नागपट्टिनम सरकारी अस्पताल में पहले उसकी कोरोना जाँच भी की गई | डॉक्टरों की टीम ने इस बोतल को निकालने के लिए ऑपरेशन करने का फैसला लिया | स्कैनिंग रिपोर्ट में कांच की बोतल की लंबाई चौड़ाई का आकलन किया गया |

ओटी में करीब 2 घंटे तक चली लंबी सर्जरी के बाद उस शख्स के पेट से शीशे की बोतल को निकाला जा सका | जब पीड़ित शख्स को होश आया तो उसने बताया कि धुत नशे की स्थिति में उसने बोतल निगल ली थी | उसने बताया कि लॉकडाउन के दौरान शराब की दुकानें बंद रहीं, उसने जैसे तैसे शराब का बंदोबस्त किया था |

ये भी पढ़े : छत्तीसगढ़ में रविवार देर रात तक कोरोना संक्रमण के 56 मामले आए सामने , अब एक्टिव केस 388 , प्रदेश में संक्रमित मरीजों का आंकड़ा 500 पार 

हालांकि बाद में राज्य सरकार ने शराब की दुकानों को केंद्र की गाइड लाइंस और कोरोना प्रोटोकॉल के हिसाब से खोल दिया | इस दौरान उसने दुकानों से शराब की छोटी से लेकर बड़ी बोतले खरीदी, फिर उन्हें खाली करने में जुट गया | अत्याधिक नशे की हालत में उसने शीशी तक गटक ली |

bureau
bureau
BUREAU REPORT
RELATED ARTICLES

Most Popular

spot_img