
सतना (मध्य प्रदेश): जिले के नागौद तहसील स्थित हिलौंधा गांव में रविवार, 13 जुलाई को एक दिल दहला देने वाला हादसा हुआ, जब खेत के बीचों-बीच बना एक पुराना बोरवेल अचानक धंस गया। इस दौरान दो बच्चियां—सोमवती (16) और दुर्गा (10)—इस बोरवेल में गिर गईं। हादसे के बाद क्षेत्र में हड़कंप मच गया।
पुलिस के अनुसार, छग्गू अहिरवार के परिवार के सदस्य धान की रोपाई के लिए खेत में पहुंचे थे। खेत में बारिश का पानी भर जाने के कारण, वहां मौजूद बोरवेल नजर नहीं आया और बच्चियां उसमें गिर गईं। बताया गया कि एक बच्ची फिसलकर गिरी, और दूसरी उसे बचाने के प्रयास में खुद भी बोरवेल में जा गिरी।
नागौद थाना प्रभारी अशोक पांडे ने बताया कि सूचना मिलते ही पुलिस और प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची। रविवार रात करीब 9:30 बजे सोमवती का शव बाहर निकाल लिया गया, लेकिन दुर्गा की तलाश अब भी जारी है। पानी भरे खेत और अंधेरे के कारण रेस्क्यू ऑपरेशन में बाधाएं आ रही हैं।
स्थानीय प्रशासन की ओर से बचाव के लिए जेसीबी मशीन बुलाई गई है और बोरवेल के पास से एक वैकल्पिक गड्ढा खोदा जा रहा है। लापता बच्ची को सुरक्षित निकालने के लिए हरसंभव प्रयास किए जा रहे हैं।