गैस सिलेंडर बुक कराना हुआ और भी आसान, अब व्हाट्सएप से ही घर बैठे हो सकती है एलपीजी सिलेंडर की बुकिंग , जानें नंबर और आसान तरीका

0
12

नई दिल्ली /आप ऑनलाइन  एलपीजी गैस सिलेंडर  मंगवाने के लिए करने के लिए कई तरीके अपनाते हैं,  एसएमएस   या ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन, मोबाइल एप पर बुकिंग के अलावा अब व्हाट्सप्प पर भी गैस सिलेंडर बुक करवा सकते हैं |  व्हाट्सप्प  के जरिए  एलपीजी गैस सिलेंडर   बुक करने की बेहद आसान सुविधा शुरू कर दी गई है |  बस आपको कंपनी के जारी किए गए नम्बर पर व्हाट्स एप पर एक छोटा सा मैसेज कर सिलेंडर बुक करा सकते हैं |  भारत से सबसे बड़ी पेट्रोलियम कंपनियों में से एक भारत गैस , इंडेन गैस  और एचपी गैस  के ग्राहक इस सुविधा का फायदा उठाकर आसानी से घर बैठे सिलेंडर मंगवा सकते हैं

ग्राहक अब बुकिंग के लिए सीधे वितरक या गैस एजेंसी से बात कर सकते हैं | इसके अलावा, कंपनी द्वारा जारी मोबाइल नंबर पर बात कर के भी बुकिंग कर सकते हैं | अगर ऑनलाइन माध्यम से करना चाहते हैं तो (https://iocl.com/Products/Indanegas.aspx) वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन बुकिंग कर सकते हैं | इसके साथ ही कंपनी के व्हाट्सऐप नंबर पर भी मैसेज कर बुकिंग कर सकते हैं | साथ ही इंडेन का ऐप डाउनलोड कर भी सिलेंडर की बुकिंग कर कर सकते हैं |

ऐसे की जा सकती है बुकिंग

1. भारत गैस की बुकिंग के लिए अपने मोबाइल में 1800224344 नम्बर को अपने मोबाइल में सेव करना पड़ेगा |  

2. नम्बर सेव करने के बाद आपको व्हाट्स एप पर जाना होगा | इसके बाद सेव किये भारत गैस यानी भारत पेट्रोलियम स्मार्ट लाइन नम्बर को खोलें |

3. इसके बाद WhatsApp पर Hii, Hello लिखकर भेज दें | तुरंत ही रिप्लाई आएगा, जिसमें व्हाट्स पर एजेंसी द्वारा स्वागत किया जायेगा |

4. सिलेंडर जब भी बुक करना हो, बस आप व्हाट्स एप पर Book लिखकर भेज दें | Book लिखकर भेजते ही आपको ऑर्डर डिटेल मिलेगी और किस दिन सिलेंडर डिलीवर होगा, ये भी व्हाट्स एप पर लिखकर आ जायेगा |   

इंडेन गैस के कस्टमर्स इस नम्बर पर करें व्हाट्स एप, ये हैं स्टेप  

1. उपभोक्ताओं के लिए इंडेन गैस ने भी व्हाट्सप्प नम्बर जारी किया है | उपभोक्ता सिलेंडर बुक करने के लिए 7588888824 नम्बर जारी किया गया है |

2. उपभोक्ता इस नम्बर 7588888824 को अपने मोबाइल में सेव करें |

3. इसके बाद व्हाट्स एप ओपन करें | सेव किये गये नम्बर को खोलें और अपने उस रजिस्टर्ड नम्बर से Book या REFILL# लिखकर भेज दें |

4. REFILL# लिखकर भेजते ही ऑर्डर पूरा होने का जवाब आएगा | रिप्लाई में सिलेंडर बुकिंग की डिलीवरी कब होगी, इसकी डेट भी लिखी होगी |   

व्हाट्स एप पर ऐसे बुक करें एचपी गैस सिलिंडर, ये है नम्बर   

1. ये सुविधा एचपी गैस सिलिंडर की बुकिंग के लिए भी उपलब्ध है. इसके लिए एचपी द्वारा जारी इस नम्बर 9222201122 को अपने मोबाइल में सेव करें |

2. इस नम्बर को सेव करने के बाद व्हाट्स एप ओपन करें और सेव किया गया नम्बर खोलें |

3. सेव किये गये एचपी गैस सिलिंडर के नम्बर पर Book लिखकर भेज दें |

4. अपने रजिस्टर्ड नम्बर से एचपी गैस के इस नम्बर पर Book लिखकर भेजते ही व्हाट्स एप पर ही आर्डर डिटेल आ जायेगी | इसमें सिलेंडर की डिलीवरी डेट सहित पूरी डिटेल लिखी होगी | और इस तरह से बेहद आसान तरीके से सिलेंडर आपके घर तक पहुँच जायेगा |

ये भी पढ़े : देश में रोना के दैनिक मामलों में भारी गिरावट, पिछले 24 घंटे में मिले 31118 नए मरीज, कल हुई 482 लोगों की मौत

एलपीजी गैस सिलेंडर की सुचारू डिलीवरी के लिए डिलीवरी ऑथेंटिकेशन कोड (डीएसी) ग्राहकों को एसएमएस के जरिए भेजा जाएगा | तेल कंपनियां सबसे पहले 100 स्मार्ट शहरों में डीएसी शुरू करेंगी | बता दें कि सिलेंडर की डिलीवरी (OTP) को डिलीवरी पर्सन के साथ शेयर करने के बाद ही की जाती है |