
दिल्ली में 50 से अधिक स्कूलों को बम की धमकी
नई दिल्ली। राजधानी दिल्ली में बुधवार को 50 से अधिक स्कूलों को बम धमकी मिलने से हड़कंप मच गया। धमकी ई-मेल के माध्यम से दी गई, जिससे छात्रों और अभिभावकों में डर का माहौल बन गया। इससे ठीक दो दिन पहले राजधानी के 32 स्कूल इसी तरह की धमकी का सामना कर चुके थे।
ज्यादातर स्कूल द्वारका क्षेत्र में स्थित थे, जिनमें दिल्ली पब्लिक स्कूल, बीजीएस इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल, श्री वेंकटेश्वर स्कूल और ग्लोबल स्कूल प्रमुख हैं। डीपीएस द्वारका ने बच्चों को घर भेज दिया और पूरे दिन के लिए स्कूल बंद कर दिया।
पुलिस ने बम निरोधक दस्ते और डॉग स्क्वॉड सहित कई टीमों को स्कूल परिसरों में तैनात किया और गहन तलाशी अभियान चलाया। वरिष्ठ अधिकारियों ने बताया कि तलाशी के बाद किसी संदिग्ध वस्तु का पता नहीं चला। फिलहाल साइबर फोरेंसिक विशेषज्ञ ईमेल के पीछे के आईपी एड्रेस की जांच कर रहे हैं।
दिल्ली पुलिस रिकॉर्ड के अनुसार, जनवरी 2025 से अब तक कम से कम 74 शैक्षणिक संस्थानों, 70 स्कूलों और चार कॉलेजों को बम की धमकी मिली है। अकेले जुलाई में रोहिणी, पीतमपुरा, पश्चिम विहार, दक्षिणी और मध्य दिल्ली के लगभग 50 स्कूलों को समन्वित ईमेल से निशाना बनाया गया था।
पुलिस ने पिछले महीने सेंट स्टीफंस कॉलेज और सेंट थॉमस स्कूल को धमकियां भेजने के आरोप में 12 साल के एक बच्चे को हिरासत में लिया था। अधिकारियों ने बताया कि अधिकतर धमकियां फर्जी निकली हैं, लेकिन सभी मामलों की पूरी गंभीरता से जांच की जा रही है।
पुलिस ने स्पष्ट किया कि शरारतें हों या गंभीर धमकियां, सभी मामलों में जिम्मेदार लोगों की पहचान कर सख्त कार्रवाई की जाएगी।