रांची. इस वक्त झारखंड की राजधानी रांची से बड़ी खबर आ रही है, जहां रांची के बिरसा मुंडा एयरपोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी मिली है. सूत्रों के अनुसार फोन पर रांची एयरपोर्ट को उड़ाने की धमकी मिलने के बाद CISF के जवानों ने सर्च अभियान शुरू कर दिया है. वहीं धमकी के बाद रांची एयरपोर्ट की सुरक्षा बढ़ाई गई है. रज़इसके साथ ही रांची के बिरसा मुंडा एयरपोर्ट पर चप्पे -चप्पे की तलाशी ली गई. हालांकि इस मामले पर फिलहाल एयपोर्ट ऑथरिटी ऑफ इंडिया की ओर से कोई भी अधिकारी कुछ भी बोलने को तैयार नहीं हैं.
