दिल्ली। द्वारका सेक्टर 5 स्थित बीजीएस इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल समेत राजधानी के पांच स्कूलों को गुरुवार सुबह बम की धमकी मिली। यह इस सप्ताह की तीसरी ऐसी घटना है। दिल्ली पुलिस और अग्निशमन विभाग ने तुरंत मौके पर पहुंचकर सुरक्षा कड़ी कर दी।
डीएवी पब्लिक स्कूल, फेथ एकेडमी, दून पब्लिक स्कूल, सर्वोध्या विद्यालय, राहुल मॉडल स्कूल, द्वारका के मैक्सफोर्ट स्कूल, मालवीय नगर के एसकेवी और प्रसाद नगर स्थित आंध्रा स्कूल सहित कई संस्थानों को धमकी ईमेल के जरिए भेजी गई। पीटीआई की रिपोर्ट के अनुसार, धमकी उसी समूह ‘टेरराइजर्स 111’ ने दी, जिसने सोमवार को भी ईमेल भेजे थे।
पुलिस के मुताबिक, मंगलवार रात भेजे गए मेल में समूह ने क्रिप्टोकरेंसी में 2,000 डॉलर की मांग की थी। जनवरी से अब तक दिल्ली-एनसीआर में कम से कम 74 शैक्षणिक संस्थानों को बम धमकियां मिली हैं, जिसमें 70 स्कूल और चार कॉलेज शामिल हैं। केवल जुलाई में ही रोहिणी, पीतमपुरा, पश्चिम विहार, दक्षिणी और मध्य दिल्ली के लगभग 50 स्कूलों को निशाना बनाया गया। इसके कारण कई स्कूलों को खाली कराना पड़ा।
इस प्रकार की धमकियां छात्रों और अभिभावकों में डर फैलाती हैं। पुलिस ने चेतावनी दी है कि इस मामले की गहन जांच की जा रही है और किसी भी संदिग्ध गतिविधि को नजरअंदाज नहीं किया जाएगा। दिल्ली स्कूल बम धमकी मामलों में सुरक्षा बढ़ाई गई है और सभी स्कूलों में सतर्कता बरती जा रही है।
