
दिल्ली में स्कूलों को लगातार बम की झूठी धमकियां मिल रही हैं। आज शुक्रवार, 22 अगस्त को Delhi Schools Bomb Threat का नया मामला सामने आया, जब द्वारका सेक्टर-7 के एक स्कूल को ईमेल के जरिए उड़ाने की धमकी मिली। सुबह करीब 7 बजे सूचना मिलते ही पुलिस और अग्निशमन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी।
हफ्ते में चौथी धमकी
यह इस हफ्ते की चौथी घटना है। गुरुवार को भी द्वारका सेक्टर-5 स्थित बीजीएस इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल समेत पांच स्कूलों को धमकी मिली थी। इससे पहले सोमवार को दिल्ली के 30 से ज्यादा स्कूल और बुधवार को लगभग 50 स्कूल ईमेल के जरिए मिली धमकियों से प्रभावित हुए थे। सभी मामलों में जांच के बाद इन्हें अफवाह और फर्जी पाया गया।
किन स्कूलों को मिली धमकी
डीएवी पब्लिक स्कूल, फेथ एकेडमी, दून पब्लिक स्कूल, सर्वोध्या विद्यालय, राहुल मॉडल स्कूल, द्वारका का मैक्सफोर्ट स्कूल, मालवीय नगर का एसकेवी और प्रसाद नगर स्थित आंध्रा स्कूल उन संस्थानों में शामिल थे जिन्हें इस तरह की धमकियां मिली थीं।
आठ महीने में 74 शैक्षणिक संस्थान निशाने पर
पुलिस रिकॉर्ड के अनुसार, जनवरी से अब तक दिल्ली-एनसीआर के 74 शैक्षणिक संस्थानों को इस तरह की धमकियां मिल चुकी हैं। इनमें 70 स्कूल और चार कॉलेज शामिल हैं। जुलाई में अकेले लगभग 50 स्कूलों को समन्वित ईमेल भेजे गए थे। यहां तक कि हिंदू कॉलेज, श्री राम कॉलेज ऑफ कॉमर्स और आईपी कॉलेज फॉर विमेन जैसे नामी कॉलेज भी इसकी चपेट में आए।