Notice: Function _load_textdomain_just_in_time was called incorrectly. Translation loading for the rank-math domain was triggered too early. This is usually an indicator for some code in the plugin or theme running too early. Translations should be loaded at the init action or later. Please see Debugging in WordPress for more information. (This message was added in version 6.7.0.) in /home3/newstoda/public_html/wp-includes/functions.php on line 6114

Warning: Cannot modify header information - headers already sent by (output started at /home3/newstoda/public_html/wp-includes/functions.php:6114) in /home3/newstoda/public_html/wp-content/plugins/tenweb-speed-optimizer/includes/OptimizerMain.php on line 466

Warning: Cannot modify header information - headers already sent by (output started at /home3/newstoda/public_html/wp-includes/functions.php:6114) in /home3/newstoda/public_html/wp-content/plugins/tenweb-speed-optimizer/includes/OptimizerMain.php on line 467

Warning: Cannot modify header information - headers already sent by (output started at /home3/newstoda/public_html/wp-includes/functions.php:6114) in /home3/newstoda/public_html/wp-content/plugins/tenweb-speed-optimizer/includes/OptimizerMain.php on line 468

Warning: Cannot modify header information - headers already sent by (output started at /home3/newstoda/public_html/wp-includes/functions.php:6114) in /home3/newstoda/public_html/wp-content/plugins/tenweb-speed-optimizer/includes/OptimizerMain.php on line 471

Warning: Cannot modify header information - headers already sent by (output started at /home3/newstoda/public_html/wp-includes/functions.php:6114) in /home3/newstoda/public_html/wp-content/plugins/tenweb-speed-optimizer/includes/OptimizerMain.php on line 456

Warning: Cannot modify header information - headers already sent by (output started at /home3/newstoda/public_html/wp-includes/functions.php:6114) in /home3/newstoda/public_html/wp-content/plugins/tenweb-speed-optimizer/includes/OptimizerMain.php on line 459
मॉस्को गोवा फ्लाइट में बम की धमकी से अफरा - तफरी, 9 घंटे तक अटकी रहीं यात्रियों की सांसें, अभी भी मंजिल का इंतजार » News Today Chhattisgarh
Site icon News Today Chhattisgarh

मॉस्को गोवा फ्लाइट में बम की धमकी से अफरा – तफरी, 9 घंटे तक अटकी रहीं यात्रियों की सांसें, अभी भी मंजिल का इंतजार

गोवा : गोवा एयरपोर्ट में घंटो लोग अपने लोगो की राह तकते रहे। इस बीच उनकी सांसे फूली रही। दरअसल मॉस्को से गोवा आ रही रूसी एयरलाइन AZUR एयरक्राफ्ट में सोमवार की रात को बम की सूचना मिली थी। इसके बाद अफरा तफरी मच गई। ATC समेत अन्य एजेंसियां हरकत में आ गई।

सूचना के बाद इस फ्लाइट की गुजरात के जामनगर में इमर्जेंसी लैंडिंग कराई गई। आपात स्थिति में फ्लाइट के सभी   236 यात्रियों और 8 क्रू मेंबर्स को सुरक्षित नीचे उतारा गया। मौके पर तैनात बम निरोधक दस्ते ने गुजरात पुलिस के जवानों के साथ प्लेन को अपने कब्जे में ले लिया। उधर जाम नगर एयरपोर्ट में NSG की टीमों की इस एयरक्राफ्ट की घेराबंदी की खबरों से गुजरात में सनसनी फ़ैल गई। बताते है कि करीब 9 घंटे की जांच के बाद अब एजेंसियों ने राहत की साँस ली है। 

न्यूज़ टुडे को मिली जानकारी के मुताबिक प्लेन में किसी तरह का कोई आपत्तिजनक सामान या बम नहीं मिला है। जामनगर के जिला कलेक्टर सौरभ पारघी के मुताबिक “सुरक्षा एजेंसियों ने सोमवार रात 9:50 बजे से लेकर मंगलवार की सुबह तक सघन चेकिंग की है। उनके मुताबिक सभी यात्रियों की सामान्य स्कैनिंग कर जांच की जा रही है। नौ घंटे से बिना रुके काम चल रहा है। यात्रियों के सामान की जांच की जा रही है और पूरा डिटेल्स लिया जा रहा है। 

उन्होंने बताया कि मास्को-गोवा उड़ान में बम के खतरे के बारे में सूचना के बाद इसे जामनगर की ओर डायवर्ट कर दिया गया था। उड़ान में 236 यात्री और 8 चालक दल के सदस्य थे। सभी यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है और वे हवाईअड्डे के लाउंज में हैं। बम का पता लगाने का काम चल रहा है। उनके मुताबिक फ्लाइट अभी भी जामनगर हवाईअड्डे पर है और सब कुछ सुरक्षित होने के बाद अंतत: गोवा आएगी। 

Azur Air फ्लाइट में बम की धमकी के अफवाह निकले जाने की सूचना से गोवा ने तैनात अफसरों ने भी राहत की साँस ली है। बताया गया है कि आधी रात प्लेन में सवार सभी 244 लोगों को जामनगर एयरपोर्ट भेजा गया है। अब एयरपोर्ट पर एनएसजी की टीम फ्लाइट के सभी यात्रियों के सामान की जांच की। इस प्लेन की जांच के बाद ही फ्लाइट की अगली उड़ान को लेकर फैसला लिया जाएगा। एयरपोर्ट अथॉरिटी के मुताबिक, फ्लाइट के जल्द ही गोवा के लिए रवाना होने की उम्मीद है, क्योंकि यह एक फर्जी कॉल थी और कुछ भी संदिग्ध नहीं पाया गया है। 

Exit mobile version