Bomb Blast : फिर बम धमाका, 19 लोगों की मौत

0
17

दिल्ली : एक बार फिर काबुल बम धमाके से दहल गया है | एक शिक्षण संस्थान में विस्फोट के बाद दहशत का माहौल है | यहाँ कई लोगो की मौत की खबर है | सुरक्षा अधिकारी जांच और बचाव के लिए इलाके में पहुंचे हैं.

जानकारी के मुताबिक, काबुल के इस शैक्षणिक संस्थान में  विस्फोट की चपेट में आने से कई लोग बुरी तरह से घायल हो गए | धमाके में कम से कम 19 लोगों के मारे जाने की खबर है. हताहतों की संख्या बढ़ने की संभावना है. पुलिस ने बताया कि हमले की ज़िम्मेदारी लेने को लेकर तत्काल कोई दावा नहीं किया गया है. काबुल पुलिस के प्रवक्ता खालिद जादरान ने कहा कि एक संस्थान के अंदर विस्फोट हुआ. सुरक्षा अधिकारी जांच के लिए इलाके में पहुंच गए हैं.