बॉलिवुड के जाने-माने सिंगर कुमार सानू आए कोरोना की चपेट में, कैंसिल किए सारे प्रोग्राम 

0
7

एंटरटेनमेंट वेब डेस्क /  कोरोना वायरस ने दुनियाभर में अपने पैर पसार रखे हैं। इस वायरस का कहर महीनों बीत जाने के बाद भी कम होने का नाम नहीं ले रहा है। फिल्म इंडस्ट्री पर भी इस वायरस का प्रकोप देखने को मिला है | दिग्गज बॉलीवुड   सिंगर कुमार सानू कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं | कोरोना के चलते उन्हें 14 अक्टूबर को लॉस एंजेलिस जाने का अपना प्लान भी कैंसिल करना पड़ा है | मालूम हो कि कुमार सानू   बुधवार को अपने परिवार से मिलने अमेरिका जाने वाले थे | बॉम्बे टाइम्स के साथ बातचीत में उन्होंने बताया कि वह लॉकडाउन में लगातार काम करते रहे हैं |

इस बात की जानकारी कुमार सानू के फेसबुक के जरिए दी गई है। कुमार सानू के फेसबुक पेज पर एक पोस्ट साझा किया गया है। इस पोस्ट में लिखा है, ‘दुर्भाग्यवश सानू दा कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। कृपया उनके अच्छे स्वास्थ्य के लिए कामना करें, धन्यवाद।’ खबरों के मुताबिक कुमार सानू मुंबई में जहां रहते हैं बीएमसी ने उस बिल्डिंग के फ्लोर को सील कर दिया है।

https://www.facebook.com/legend.sanuda/posts/2959048530989659

कुमार सानू अपने परिवार से बीते 9 महीने से नहीं मिले हैं और इस हफ्ते उन्हें अपने परिवार के पास जाना था जो कि उनके कोरोना संक्रमित पाए जाने के बाद अब वहीं हो सकेगा | कुमार सानू ने बताया था, “मैं अपनी पत्नी सलोनी, बेटी शैनन और ऐनाबेल से मिलने के लिए बेकरार हूं | फाइनली 20 अक्टूबर को उनके साथ अपना बर्थडे मनाऊंगा.”  

कुमार सानू ने यह भी कहा था कि दिसंबर में वाइफ का बर्थडे मनाकर मुंबई लौटेंगे | सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक बीएमसी द्वारा उस फ्लोर को सील कर दिया गया है जिसमें सानू रहा करते थे | लॉस एंजेलिस में मौजूद उनकी पत्नी सलोनी ने कहा, “अगर उन्हें ठीक लगा तो 8 नवंबर तक वह यूएस आएंगे | फिलहाल वह क्वॉरंटीन हैं.” 
 

https://www.instagram.com/p/B_cs2-7pNYc/?utm_source=ig_web_copy_link

सलोनी ने बताया, “वह हम लोगों से मिलने के लिए पिछले 9 महीनों से बेचैन हैं.” उन्होंने ये भी बताया कि अगर कुमार सानू की तबीयत में सुधार नहीं आता है तो उनका पूरा परिवार त्यौहार मनाने के लिए मुंबई आ जाएगा और त्योहारों का पूरा सीजन वे साथ में भारत में ही बिताएंगे | बता दें कि कुमार सानू के बेटे जान इस वक्त बिग बॉस हाउस में हैं |