मुंबई / बॉलीवुड के मशहूर कॉमेडियन जॉनी लीवर इन दिनों भले ही फिल्मों से दूर हों, लेकिन वह अपने अंदाज से लोगों का दिल जीतने में कोई कसर नहीं छोड़ते हैं | जॉनी लीवर के साथ-साथ उनके बच्चे जैमी लीवर और जेस्सी लीवर भी अपनी सोशल मीडिया पोस्ट को लेकर चर्चा में रहते हैं | कुछ दिनों पहले जॉनी लीवर बच्चों संग डोंट टच मी सॉन्ग पर डांस करते हुए नजर आए थे | हाल ही में जैमी लीवर ने डांस का बीटीएस वीडियो शेयर किया है, जिसमें दिखाई दे रहा है कि जॉनी लीवर, जैमी और जेस्सी ने पिता संग डांस वीडियो कैसे शूट किया | इसके साथ ही वीडियो में जॉनी लीवर बैलेंस बिगड़ने के कारण सोफे से गिरते हुए भी दिखाई दिये | ये वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है |
जॉनी लीवर का ये वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है | वीडियो फैंस को खूब पसंद आ रहा है. फैंस इसपर जमकर कमेंट और शेयर कर रहे हैं | वीडियो में तीनों का अंदाज वाकई कमाल का लग रहा है | जैमी लीवर ने वीडियो को शेयर किया है | उन्होंने लिखा कि ‘हमारे डोंट टच मी डांस का बीटीएस फुटेज | इसे आप लोगों के साथ साझा करना पड़ा’ |
मजे की बात ये है उनके इस वीडियो पर एक फैंस ने कमेंट किया | यूजर ने लिखा- ‘आपके पिता एक शानदार एक्टर हैं और आप दोनों उन्हीं के नक्शे कदम पर चल रहे हैं | आप दोनों को ही बड़े पर्दे पर देखने की बहुत तमन्ना है’ | इसके अलावा एक यूजर ने वीडियो पर कमेंट किया | यूजर ने लिखा-सबसे बेस्ट तिकड़ी’ | बता दें कि जॉनी लीवर, जैमी लीवर और जेस्सी लीवर के वीडियो कई मर्तबा धमाल मचा चुके हैं | जॉनी लीवर ने तो अपनी एक्टिंग से लोगों का दिल जीतने में कोई कसर नहीं छोड़ी है. अब दूसरी और उनके बच्चे भी अपने टैलेंट से फैंस को लुभा रहे हैं | जॉनी लीवर की बेटी जैमी लीवर ने 2012 में बतौर स्टैंडअप कॉमेडियन से शुरूआत की थी | वे बॉलीवुड में ‘किस किस को प्यार करूं’ और हाउसफुल 4 जैसी फिल्मों में काम कर चुकी हैं | इन फिल्मों में चंपा और गिगली का किरदान निभाया था |