मुंबई : बॉलीवुड में अब शादी और तलाक का कोई मायने नहीं रह गया है। माया नगरी में शादी सिर्फ औपचारिकता बनकर रह गई है। शादी के बाद भी पति -पत्नी कई रिश्तो को निभा रहे है। बस, किसी खास बात को लेकर ही उनके बीच दूरिया बनती नजर आती है। अब बॉलीवुड में शादी को लेकर उम्र का बंधन भी ख़त्म हो गया है। ऐसे कई सितारे हैं जिन्होंने 40 की उम्र से लेकर 70 के बाद भी शादी करने का फैसला लिया। इस लिस्ट में आमिर खान, संजय दत्त और ऐसे ही कई नाम शामिल है।
आमिर खान ने तमाम आरोपों को झेलने के बाद दूसरी शादी रचाई। उनके अफेयर के किस्से अभी भी सुर्खियों में रहते है। मिस्टर परफेक्शनिस्ट के नाम से भी आमिर खान को पहचाना जाता है। आमिर ने किरण राव के साथ 2001 में दूसरी शादी रचाई थी। उस वक्त आमिर खान की उम्र 40 साल थी. हालांकि अब दोनों के बीच का ये रिश्ता खत्म हो चुका है। आमिर खान ने साथी के साथ अपने सफर पर है।
यही हाल सैफ अली खान का है। वो लगातार नए -नए बच्चों के बाप बन रहे है। हाल ही में उनकी बेगम करीना कपूर ने बच्चे को जन्म दिया है। तैमूर की जोड़ी चर्चा में है। सैफ अली खान भी दो शादियां कर चुके हैं. सैफ अली खान ने जब करीना कपूर से शादी की थी तो उस वक्त सैफ की उम्र चालीस साल थी और करीना उम्र में उनसे करीब दस साल छोटी हैं।
बॉलीवुड एक्ट्रेस प्रीति जिंटा ने भी 41 साल की उम्र साल 2016 में शादी की थी. खास बात ये कि वो अपने पति से करीब दस साल बड़ी हैं। प्रीति जिंटा ने जीन गुडन के साथ शादी की थी। बताया जाता है कि यह गुडन की दूसरी शादी थी।
उर्मिला मातोंडकर – बॉलीवुड अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर ने भी 42 साल की उम्र में मोहसिन अख्तर मीर से शादी की। कश्मीरी व्यापारी मीर की यह तीसरी शादी बताई जाती है।
कबीर बेदी ने तो शादी कर बॉलीवुड में रिकार्ड बनाया है। कबीर बेदी उस वक्त सुर्खियों का हिस्सा बने थे, जब उन्होंने 70 साल की उम्र में शादी की। कबीर ने अपने जीवन में चार बार घोषित शादियां की थीं | रिपोर्ट कहती हैं कि उनके अफेयर रोजाना ताजगी से भरे होते है। पिछली शादियों से सबक लेते हुए वे बच्चों सहित नई शादियों की तरफ कदम बढ़ा रहे है।
संजय दत्त ने मान्यता के साथ तीसरी बार घोषित शादी की। जबकि संजय दत्त अभी भी रोमांस के मामले में चर्चित है।
संजय ने अपनी तीसरी शादी करीब पचास साल की उम्र में की थी। जबकि मान्यता ने संजय से पहली शादी की।