बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन की बिगड़ी तबीयत, होगी सर्जरी,ब्लॉग में बताया हाल

0
8

मुंबई /  बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन करोड़ों दिलों पर राज करते हैं |  अमिताभ सोशल मीडिया के जरिए अपने फैंस से हमेशा जुड़े रहते हैं |  सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के जरिए एक्टर अपनी हर एक जानकारी फैंस को देते हैं |  लेकिन अब बिग बी के फैंस को करारा झटका लगने वाला है |  दरअसल महानायक अमिताभ बच्चन की तबीयत एक बार फिर बिगड़ गई है | बिग बी ने खुद अपनी तबीयब बिगड़ने की जानकारी फैंस को दी है |  हाल ही में अमिताभ बच्चन ने ब्लॉग के जरिए अपने फैंस को जानकारी दी कि उनकी सर्जरी होने जा रही है | 

अमिताभ बच्चन  ने अपनी सर्जरी की जानकारी अपने ब्लॉग में दी |  शनिवार को बिग बी  ने अपने ब्लॉग में लिखा, ‘मेडिकल कंडिशन… सर्जरी… मैं लिख नहीं सकता, एबी’.बिग बी का ये ब्लॉग देखने के बाद उनके फैंस परेशान हो गए, क्योंकि ब्लॉग के जरिए फैंस को अपनी डेली रूटीन की जानकारी देते हैं |  इस छोटा सा वाक्य लोगों के बीच बेचैनी को बढ़ा रहा है |  क्योंकि किसी चीज की सर्जरी है, ये सर्जरी कब और कहां होगी इस बात की जानकारी किसी को नहीं लग पा रही है |  यह भी नहीं कहा जा सकता कि सर्जरी होने वाली है या हो चुकी है |  अब लोग उनकी सलामती के लिए दुआएं मांग रहे हैं |  लोग लगातार कमेंट कर उनकी सेहत का हाल जानना चाह रहे हैं | 

अमिताभ बच्चन ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट अपनी तस्वीर के साथ- सिर्फ ये ‘!!!!!! ?????’ लिखा है | अमिताभ बच्चन की सेहत को अचानक क्या हो गया है? क्या कारण हैं, जो उन्हें सर्जरी तक करवानी पड़ रही है |  ये अब सवाल बन गया है |  लोगों ये जानना चाह रहे हैं कि आखिर वह कहां हैं? उन्होंने ट्वीट कर लिखा-  ‘कुछ जरूरत से ज्यादा बढ़ गया है, कुछ काटने पर सुधरने वाला है, जीवन काल का कल है ये , कल ही पता चलेगा कैसे रहे वे’ | 

आपको बता दें कि इससे पहले वह तब अस्पताल में भर्ती हुए थे, जब उन्हें कोरोना हुआ था |  तब भी देशभर में उनकी सेहत के लिए लोग दुआएं मांग रहे थे |  कुछ हफ्तों में उन्होंने कोरोना की जंग का जीत लिया था और वह अपने घर आ गए थे | अमिताभ बच्चन के वर्कफ्रंट की बात करें तो आने वाले समय में अमिताभ बच्चन कई फिल्मों में दमदार किरदार में नजर आने वाले हैं |  वह फिल्म ‘चेहरे’, ‘झुंड़’ और ‘ब्रह्मास्त्र’ में नजर आएंगे | 

ये भी पढ़े : “राज दरबारी”, पढ़िए छत्तीसगढ़ के राजनैतिक और प्रशासनिक गलियारों की खोज परख खबर, व्यंग्यात्मक शैली में, लेखक और वरिष्ठ पत्रकार ‘राज’ की कलम से… (इस कॉलम के लिए संपादक की सहमति आवश्यक नहीं, यह लेखक के निजी विचार है)