बॉलीवुड स्टार सलमान खान को Y + कैटेगरी की सिक्योरिटी, दर्जन भर जवान और कमांडो से अब घिरे रहेंगे सल्लू मियां

0
14

मुंबई : महाराष्ट्र राज्य सरकार ने सलमान खान की सुरक्षा बढ़ा दी है। सलमान खान को अब Y+ कैटेगरी की सुरक्षा दी गई है। मुंबई पुलिस ने सलमान की सिक्योरिटी पहले की तुलना में और अधिक टाइट कर दी है। सलमान खान के साथ 4 हथियारों से लैस सिक्योरिटी गार्ड 24 घंटे रहेंगे।

मुंबई पुलिस और राज्य सरकार के लिए सलमान ख़ान की सिक्योरिटी इस समय चिंता बनी हुई है। दरअसल, गैंगस्टर से लगातार सलमान ख़ान को धमकी मिल रही थी। बॉलीवुड के दबंग खान को काफी समय से विश्नोई गिरोह से धमकियां दी जा रही हैं, इसके बाद उनकी सुरक्षा में इजाफा किया गया है। 

सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने एक बार फिर सलमान को धमकी दी है। ये गैंग, पंजाबी सिंगर सिद्दू मूसेवाला की हत्या का भी आरोपी है। ऐसे में राज्य सरकार ने सलमान की सुरक्षा को लेकर एक बैठक की थी। बताया जाता है कि सरकार उनकी सुरक्षा को लेकर कोई समझौता नहीं करना चाहती है। इसलिए उन्हें Y+ कैटेगरी की सुरक्षा दी गई है.

जानकारी के मुताबिक पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला हत्या मामले में गिरफ्तार कई गैंगस्टर के गुर्गो ने सलमान ख़ान को लेकर कई खुलासे किए है। सूत्रों ने बताया कि आरोपियों के बयान और जांच एजेंसियों को मिले इनपुट की एक रिपोर्ट को पुलिस ने राज्य के गृह विभाग को सौंपा था। इस रिपोर्ट के बाद सलमान ख़ान को गन लाइसेंस भी जारी किया गया था।

  न्यूज़ टुडे को सूत्रों ने बताया की पंजाब, दिल्ली और महाराष्ट्र पुलिस ने जांच में पाया था कि लोरेंस बिश्नोई और गोल्डी बरार सलमान ख़ान पर हमला करने की प्लानिंग कर रहे है।