बॉलीवुड की हॉट एक्ट्रेस सनी लियोनी ने खरीदी नई लक्जरी कार, सोशल मीडिया पर शेयर की फोटो, चमचमाती कार के साथ बेहद ही खूबसूरत लग रही है सनी

0
11

एंटरटेनमेंट डेस्क / बॉलीवुड की हॉट एक्ट्रेस सनी लियोनी सोशल मीडिया पर आए दिन चर्चा में रहती हैं | उनके ग्लैमरस पोस्ट को फैंस काफी पसंद करते हैं| तो वहीं सनी भी अपने फैंस को अपनी लाइफ के डेली रूटीन के बारे में अपडेट करते रहती हैं | ऐसे में अब सनी लियोनी संग उनके सभी फैन्स के लिए के एक बेहद ही खास खबर है | दरअसल एक्ट्रेस ने अपने लक्जरी कार के कलेक्शन को बढ़ाते हुए उसमें एक और नई कार को शामिल कर लिया है | सनी लियोनी की ये नई कार है मासेराती |

दरअसल सनी लियोनी हमेशा से ही लक्जरी कारों की शौकीन रही हैं| सनी लियोनी के पास कई नामी ब्रांड की गाडियां हैं | ऐसे में अब उनके इस कलेक्शन में अब एक नया मॉडल शामिल हो चुका है | दरअसल 3 साल पहले भी सनी ने मासेराती गिबली की कार खरीदी थी| जिसके बाद उन्होंने एक और नई कार खरीद ली हैं | सनी ने अपने सोशल मीडिया पर नई कार के बारे में फैंस से ये खबर शेयर की हैं | इस फोटो में सनी बेहद ही खूबसूरत लग रही हैं | सनी के पीछे चमचमाती वाईट कलर में मासेराती भी बेहद खूबसूरत लग रही है |

https://www.instagram.com/p/CE69sZcjfne/

ये भी पढ़े : कंगना रनौत की बिल्डिंग शरद पवार की, सनसनीखेज खुलासे से महाराष्ट्र सरकार सकते में, अब लोगों को समझ आया कि कंगना का ऑफिस तोड़ने से क्यों नाराज हुए शरद पवार, कंगना का दावा- पवार के सहयोगी से फ्लैट ख़रीदा

वर्कफ्रंट की बात करे तो सनी लियोनी आने वाले समय साउथ इंडस्ट्री में अपने ग्लैमर का जलवा बिखेरती दिखाई देंगी | उनकी फिल्म रंगीला इस साल के 15 अक्टूबर को रिलीज के लिए तय हालांकि कोरोना वायरस के दौर में ये फिल्म रिलीज हो पाएगी या नहीं ये देखना खास होगा |