बॉलीवुड ड्रग्स मामला: NCB आज एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण,श्रद्धा कपूर और सारा अली खान से करेगी पूछताछ , वहीँ ड्रग्स पार्टी पर करण जौहर ने दी सफाई

0
2

मुंबई / एनसीबी की बॉलीवुड ड्रग्स मामले में जांच में कई बड़े नाम सामने आए हैं। बॉलीवुड के साथ कई टीवी सेलेब्स को पूछताछ के लिए समन भेजा जा सकता है। शुक्रवार को एनसीबी ने बॉलीवुड एक्ट्रेस रकुल प्रीत सिंह से पूछताछ की। साथ ही दीपिका पादुकोण की मैनेजर करिश्मा प्रकाश को भी एनसीबी दफ्तर बुलाया गया। करिश्मा ने पूछताछ के दौरान बताया कि दीपिका पादुकोण ड्रग्स ग्रुप की एडमिन थीं। आज एनसीबी दीपिका पादुकोण, सारा अली खान और श्रद्धा कपूर से पूछताछ करेगी। एनसीबी ने करिश्मा प्रकाश को आज फिर पूछताछ के लिए बुलाया है।

दीपिका और करिश्मा से पूछताछ एनसीबी की गेस्ट हाउस में होगी | वहीं आज सारा अली खान और श्रद्धा कपूर को भी पूछताछ के लिए बुलाया गया है | इन दोनों को मुंबई के एनसीबी ऑफिस में पहुंचना है | इन दोनों से पूछताछ मुंबई एनसीबी की टीम करेगी | पहले इनसे पूछताछ सुशांत वाले केस को लेकर की जाएगी | क्योंकि इन दोनों का नाम रिया ने अपने बयान में लिया है | 

वहीं सारा अली खान और श्रद्धा कपूर के बारे में सुशांत के फॉर्महाउस के पूर्व मैनेजर, बोटमैन और ड्राइवर तीनों ने नाम का खुलासा किया था | इन पर भी ड्रग्स लेने का आरोप है. पहले मुंबई की एनसीबी पूछताछ करेगी और उसके बाद दिल्ली की एसआईटी इनसे पूछताछ करेगी | अब इस पूरे मामले में ये देखना होगा कि बॉलीवुड के इन सभी सितारों से पूछताछ के बाद और कौन से बड़े नाम सामने आते हैं | 

ड्रग्स पार्टी पर करण जौहर ने दी सफाई

फिल्ममेकर करण जौहर ने 2019 में एक वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया था। यह वीडियो उनके घर की पार्टी का था जहां कई बॉलीवुड सेलेब्स शामिल हुए थे। कहा जा रहा है कि उस पार्टी में सेलेब्स ने ड्रग्स का सेवन किया था। इस पर करण जौहर ने पोस्ट शेयर करके सफाई दी है। करण जौहर ने अपने पोस्ट में कहा -“उस वीडियो को लेकर जो भी बातें कही जा रही हैं, वो सभी गलत और निराधार हैं। पार्टी में ड्रग्स का इस्तेमाल नहीं हुआ था। मैं ड्रग्स नहीं लेता हूं और न ही इसे प्रमोट करता हूं।” करण ने ये भी बताया कि अनुभव और क्षितिज उनके करीबी नहीं हैं। 

https://www.instagram.com/p/CFkWDqFpgXv/