बॉलीवुड अभिनेत्री विद्या बालन ने मध्यप्रदेश के वनमंत्री विजय शाह के साथ डिनर करने से किया इंकार तो रुकवा दी फिल्म ‘शेरनी’ की शूटिंग

0
11

बालाघाट / बॉलीवुड एक्ट्रेस विद्या बालन इन दिनों मध्यप्रदेश में अपनी नई फिल्म ‘शेरनी’ की शूटिंग कर रही हैं |  वह यहां के जंगलों में पिछले कुछ हफ्तों से फिल्म के लिए सीन शूट कर रही हैं | लेकिन अचानक से उनकी शूटिंग को रोक दिया गया है |  कांग्रेस ने मध्य प्रदेश के वन मंत्री विजय शाह पर आरोप लगाया है कि अभिनेत्री विद्या बालन की ओर से डिनर की पेशकश ठुकरा देने पर उन्होंने उनकी फिल्म ’शेरनी’ की शूटिंग रोकने का प्रयास किया | यह मामला 8 और 9 नवंबर का है | दरअसल, विद्या बालन की फिल्म ’शेरनी’ की शूटिंग मध्य प्रदेश के बालाघाट टाइगर रिजर्व में हो रही थी |

फिल्म की प्रोडक्शन यूनिट ने शूटिंग के लिए 20 अक्टूबर से 21 नवंबर तक बालाघाट फारेस्ट डिपार्टमेंट से परमिशन ले रखी थी | शूटिंग रोकने की वजह मध्यप्रदेश वनमंत्री विजय शाह को बताया जा रहा है | कहा जा रहा है कि विजय शाह ने विद्या बालन को अपने साथ डिनर करने का न्यौता भिजवाया था, जिसे विद्या स्वीकार करने से मना कर दिया |इसके बाद फिल्म की शूटिंग को रोक दिया गया | रिपोर्ट के मुताबिक, कांग्रेस मीडिया विभाग के उपाध्यक्ष भूपेंद्र गुप्ता ने आरोप लगाया है कि अगले दिन जब शूटिंग यूनिट टाइगर रिजर्व पहुंची तो साउथ डीएफओ जीके बरकड़े ने उनकी गाडियां रोक दीं | वन विभाग के अधिकारियों ने कहा कि केवल 2 ही गाड़ियों के प्रवेश की अनुमति है | इस बारे में जब उच्च अधिकारियों को पता चला तो उन्होंने तुरंत फिल्म यूनिट को शूटिंग के लिए टाइगर रिजर्व में प्रवेश दिए जाने का आदेश स्थानीय फारेस्ट डिपार्टमेंट को दिया |

इसके बाद शूटिंग दोबारा शुरू हो सकी | कांग्रेस का कहना है कि इस व्यवहार के लिए विजय शाह को माफी मांगनी चाहिए |    हालांकि, राज्य के वनमंत्री विजय शाह ने इन आरोपों को खारिज किया है और कहा कि उन्होंने खुद ही उनके डिनर और लंच के निमंत्रण को अस्वीकार किया है | विजय शाह ने कहा,”जिन लोगों ने शूटिंग के लिए परमिशन मांगी, मैं उन लोगों के लिए बालाघाट पर मौजूद था और उन्होंने मुझसे लंच और डिनर के लिए अपील की | मैंने उन्हें कहा कि अभी संभव नहीं है.” विजय शाह ने कहा,”मैं उनसे तब मिलूंगा जब मैं महाराष्ट्र जाऊंगा | लंच और डिनर को मना कर दिया गया था, लेकिन शूट को नहीं.” इससे पहले फिल्म की शूटिंग उस वक्त रुकी था जब एक्टर विजय राज पर शूटिंग के दौरान सेट पर एक महिला का शोषण करने का आरोप लगा था | महिला ने उनके खिलाफ पुलिस में शिकायत की थी | पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार भी किया था और अब वह जमानत पर बाहर हैं | विजय जबसे मुंबई में हैं और शूट पर नहीं गए |

ये भी पढ़े :ड्रग्स केस में फंसने के बाद मशहूर कॉमेडियन भारती सिंह की बढ़ी मुश्किलें , ‘द कपिल शर्मा शो’ से हो सकती है छुट्टी