एंटरटेनमेंट वेब डेस्क / एक्ट्रेस मौनी रॉय फिल्म और टीवी जगत की ऐसी एक्ट्रेस हैं, जो अपने करियर के साथ साथ अपनी तस्वीरों की वजह से अक्सर सुर्खियों में रहते हैं। मौनी रॉय इंस्टाग्राम पर काफी एक्टिव रहती हैं और अपनी तस्वीरें शेयर करती रहती हैं।

इंस्टाग्राम पर शेयर की गई इन तस्वीरों की वजह से भी उनकी काफी चर्चा होती रहती है। अब एक बार फिर एक्ट्रेस अपनी तस्वीरों को लेकर खबरों में हैं। दरअसल, एक्ट्रेस ने हाल ही में अपनी स्टनिंग तस्वीरें शेयर की हैं, जिसमें एक्ट्रेस काफी खुबसूरत लग रही हैं और उनके फैंस लगातार तारीफ कर रहे हैं।

तस्वीरों के कैप्शन में मौनी ने लिखा, “Winter belle on a warm summer day.” इसके बाद उन्होंने हार्ट इमोजी भी बनाया है | तस्वीरों को कुछ ही घंटों में 2 लाख से ज्यादा लोगों ने लाइक और शेयर किया है | कमेंट बॉक्स में भी फैन्स ने मौनी की तारीफें की हैं | बीते दिनों मौनी मालदीव में थीं | उन्होंने यहां पर अपना 35वां जन्मदिन सेलिब्रेट किया |

ये भी पढ़े :Drug case: मशहूर कॉमेडियन भारती सिंह के घर NCB की छापेमारी, ड्रग्स बरामद, जारी हुआ समन
वह अपने दोस्तों के साथ इस खूबसूरत जगह पर अपना बर्थडे सेलिब्रेट करने पहुंची थीं | वर्क फ्रंट की बात करें तो मौनी रॉय जल्द ही फिल्म ब्रह्मास्त्र में काम करती नजर आएंगी | अयान मुखर्जी निर्देशित इस फिल्म में रणबीर कपूर लीड रोल प्ले कर रहे हैं | फिल्म में आलिया भट्ट फीमेल लीड रोल प्ले कर रही हैं और इसके अलावा अमिताभ बच्चन भी फिल्म में अहम किरदार निभाते नजर आएंगे |
