Site icon News Today Chhattisgarh

बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत ने अमेरिका की उप- राष्ट्रपति कमला हैरिस की जीत को बताया ऐतिहासिक,’गजनी’ से की अमेरिका के नए राष्ट्रपति जो बाइडेन की तुलना,वायरल हुआ ट्वीट

एंटरटेनमेंट डेस्क /अमेरिकी चुनाव में जो बाइडेन ने डोनाल्ड ट्रंप को पछाड़ते हुए राष्ट्रपति की कुर्सी पर अपना हक जमा लिया है |  वे देश के 46वें राष्ट्रपति बनने जा रहे हैं | अब उनके जीतने पर हिंदुस्तान से प्रतिक्रिया आ रही हैं |  जो बाइडेन और कमला हैरिस की जीत पर अभिनेता शत्रुघन सिन्हा से लेकर तमाम बॉलीवुड सीतारों ने अपनी प्रतिक्रिया दी है |वही  बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत सोशल मीडिया पर अपने निजी विचार देने से बिल्कुल भी कतराती नहीं हैं | वह बॉलीवुड, राजनीतिक और सामाजिक मुद्दे पर अपना पक्ष रखती हैं और उनके फैंस उन्हें सपोर्ट भी करते है और कई बार उनका विरोध भी होता है |

इसी बीच कंगना रनौत का ट्वीट वायरल हो रहा है | कंगना ने नए बनने वाले अमेरिकी राष्ट्रपति की तुलना आमिर खान के गजनी किरदार से की है |  कंगना रनौत ने अमेरिकी की नई उपराष्ट्रपति कमला हैरिस के भाषण पर रिएक्शन दिया है | उन्होंने ट्वीट कर लिखा,”गजनी बाइडेन के बारे में सुनिश्चित नहीं, जिसका डाटा हर 5 मिनट बाद क्रैश हो जाता है, इतनी सारी दवाईयां जो उनमें इंजेक्ट की गई हैं, इससे वो एक साल से ज्यादा नहीं ट‍िक पाएंगे, ये साफ है आगे कमला हैरिस ही कमान संभालेगी | जब एक महिला उठती है तो वो दूसरी महिलाओं के लिए भी रास्ता बनाती है | इस ऐतिहासिक दिन को सेलिब्रेट करें.”  

बता दें कि अमेरिका के राष्ट्रपति चुनाव में डोनाल्ड ट्रंप और जो बाइडेन के बीच कड़ा मुकाबला देखा जा रहा था | डेमोक्रेटिक पार्टी के नेता जो बाइडेन ने शनिवार को अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को कड़े मुकाबले में हरा दिया | जीत के बाद अपने गृह राज्य डेलावेयर के विलमिंगटन में लोगों को संबोधित करते बाइडेन अपनी जीत का ऐतिहासिक बताया | उन्होंने कहा कि 7.4 करोड़ से ज्यादा अमेरिकियों ने मुझे वोट किया |

इसके साथ ही भारतीय मूल की कमला हैरिस अमेरिका की पहली महिला, पहली अश्वेत और पहली दक्षिण एशियाई उपराष्ट्रपति निर्वाचित हुई हैं | दुनियाभर की अश्वेत और दक्षिण एशियाई महिलाएं सोशल मीडिया पर कमला हैरिस को इस ऐतिहासिक जीत पर प्रतिक्रियाएं दे रही हैं | कंगना रनौत ने भी एक महिला के इतने बड़े पद पर पहुंचने को इतिहास बताया है |   

Exit mobile version