बॉलीवुड एक्ट्रेस अमीषा पटेल ने LJP प्रत्याशी पर लगाया सनसनीखेज आरोप, कहा – मेरा रेप हो सकता था, आडियो क्लिप वायरल

0
11

पटना / बिहार इन दिनों देश के दिग्गजों का अड्डा बना हुआ है। विधानसभा चुनाव को लेकर कई नेता और सेलिब्रिटी लगातार पहुंच रहे हैं। लेकिन, इस चुनाव के दौरान कुछ ऐसे मामले भी सामने आ रहे हैं, जो बेहद चौंकाने वाले हैं। इसी कड़ी में एक ऑडियो वायरल हुआ है, जिसे सनसनी मच गई है। इस कथित ऑडियो में खुद को अमीषा पटेल, महिला लोजपा प्रत्याशी पर सनसनीखेज आरोप लगा रही है। हालांकि, न्यूज़ टुडे छत्तीसगढ़ इस वायरल ऑडियो की पुष्टि नहीं करता है।

दरअसल बिहार में 28 अक्टूबर को पहले चरण के मतदान के लिए चुनाव प्रचार 26 अक्टूबर की शाम चार बजे खत्म हो गया था। लोजपा प्रत्याशी डॉ. प्रकाश चंद्रा अरवल में ओबरा सीट से चुनावी मैदान में हैं। बॉलीवुड अभिनेत्री अमीषा पटेल ने 26 अक्तूबर को लोजपा प्रत्याशी डॉ. प्रकाश चंद्रा के लिए चुनाव प्रचार किया और खुली गाड़ी में रोड शो किया था। अमीषा ने जनता से उनके लिए वोट मांगे और उन्हें जिताने की अपील की थी। अब चुनाव से ठीक पहले वायरल हुए इस ऑडियो में अमीषा पटेल कह रही हैं, ‘डॉ. प्रकाश चंद्रा एक नंबर के झूठे, ब्लैकमेलर और गंदे इंसान हैं। उन्होंने प्रचार के दौरान मुझे तंग करने और परेशान करने का प्रयास किया।”

https://youtu.be/scxxWnl0QzQ

ऑडियो के मुताबिक अमीषा का कहना है कि उनका बिहार में चुनाव प्रचार का अनुभव बेहद बुरा रहा। वो कहती हैं, ‘मेरा रेप भी हो सकता था। लोजपा प्रत्याशी पर आरोप लगाते हुए अमीषा पटेल ने कहा कि मुझे धमकी दी कि गांव में अकेले छोड़ दूंगी, मर जाओगी। मैं न तो सही तरीके से सो सकी और न ही खा सकी। मैं इतनी डरी सहमी थी कि मैंने अगले दिन सुबह की फ्लाइट ली और खुद के पैसे से ही मुंबई गई।” हालांकि, इस पूरे प्रकरण पर लोजपा प्रत्याशी  का अब तक कोई बयान सामने नहीं आया है। 

ये भी पढ़े : सावधान : इस त्यौहारी सीजन में कर रहे हैं ऑनलाइन शॉपिंग तो हो जाएं सतर्क, ऑफर के नाम पर ठग दे रहे है झांसा, फर्जी वेबसाइट से ऐसे बचे