बॉलीवुड एक्टर वरुण धवन और नताशा दलाल 24 जनवरी को करने जा रहे है शादी, पिता बिजनेसमैन तो मम्मी हाउसवाइफ, ऐसी है नताशा दलाल की फैमिली ……

0
10

एंटरटेनमेंट डेस्क / बॉलीवुड अभिनेता वरुण धवन अपनी लॉन्ग टाइम गर्लफ्रेंड नताशा दलाल से 24 जनवरी को शादी करने जा रहे हैं। दोनों की शादी अलीबाग में हो रही है। फैमिली मेंबर्स, रिश्तेदार और करीबी दोस्तों का अलीबाग में आना शुरू हो गया है। नताशा दलाल और वरुण धवन का परिवार फैमिली फ्रेंड्स हैं। वरुण धवन के परिवार की बात करें तो उनके पिता डेविड धवन एक डायरेक्टर हैं। वहीं, उनकी मम्मी करुणा धवन हैं। वरुण धवन के एक भाई रोहित धवन भी हैं। रोहित धवन ने फिल्म देसी बॉयज को डायरेक्ट किया है। इसके अलावा वह जॉन अब्राहम और वरुण धवन की फिल्म ढिशूम को भी डायरेक्ट कर चुके हैं।

ऐसी है नताशा दलाल की फैमिली

नताशा दलाल की फैमिली लाइमलाइट से दूर रहती हैं। उनके पिता राजेश दलाल और उनकी मम्मी गौरी दलाल हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक नताशा के पिता बिजनेसमैन हैं। वहीं, उनकी मम्मी गौरी दलाल हाउसवाइफ हैं। नताशा दलाल के कोई भाई-बहन नहीं हैं। वरुण ने एक इंटरव्यू में कहा, ‘नताशा और मैं एक साथ स्कूल गए हैं और इसके चलते वह मेरे परिवार को बचपन से जानती हैं। वह हमारे कई फैमिली फंक्शन को अटेंड कर चुकी हैं।’

बॉलीवुड में कॉमेडी किंग माने जाने वाले डायरेक्टर डेविड धवन के बेटे वरुण ने 2012 में बॉलीवुड में करण जौहर की फिल्म स्टूडेंट ऑफ दी ईयर से डेब्यू किया था | वे आज के दौर में रोमांटिक कॉमेडी फिल्में करने के लिए जाने जाते हैं | वरुण ने मैं तेरा हीरो, हंप्टी शर्मा की दुल्हनिया, जुडवा 2, कुली नंबर जैसी फिल्मों में अपने चुलबुले अंदाज से सबको लुभाया है | अभिनय किया है, इसके अलावा बदलापुर, अक्टूबर और कलंक जैसी फिल्मों में सीरियस एक्टिंग भी की है | खबरों की मानें तो सलमान खान इस शादी में शरीक होंगे | सलमान खान सिर्फ वरुण के ही नहीं बल्कि वरुण के पिता डेविड धवन के भी बहुत करीबी रहे हैं | दोनों ने साथ में जुड़वां,पार्टनर सहित कई सफल फिल्मों में साथ काम किया है |

ये भी पढ़े : इस राज्य की सरकार ने किया एलान, अब ट्रेन और क्रूज में भी मिलेगी शराब, सरल किए बार लाइसेंस स्वीकृत करने के नियम