बॉलीवुड अभिनेता सोनू सूद ने किसानों के समर्थन में सरकार और स्टार्स  पर कसा तंज- सही को गलत कहोगे तो नींद कैसे आएगी?

0
6

मुंबई / किसान आंदोलन इन दिनों एक बड़ा मुद्दा बना हुआ है। अब सिर्फ देश ही नहीं बल्कि विदेश से भी उनके लिए आवाज उठने लगी है। पॉप स्टार रिहाना  के एक ट्वीट के बाद से इंटरनेशनल लेवल पर एक अलग ही माहौल बना हुआ है। कई बॉलीवुड सेलेब्स ने रिहाना को भारत के मुद्दे पर बोलने के लिए लताड़ भी लगाई। वहीं कुछ सितारों ने रिहाना का समर्थन भी किया है। इसी बीच अभिनेता  सोनू सूद  का भी एक ट्वीट सामने आया है जिसमें वो किसानों के समर्थन में बोलते हुए नजर आ रहे हैं। साथ ही उन्होंने उन स्टार्स पर तंज कसा है जिन्होंने कुछ विदेशी स्टार्स के ट्वीट के बाद लगातार ट्वीट करते हुए देश में एकता बनाए रखने की बात कही थी।

सोनू सूद ने अपने ट्विटर पर ट्वीट करते हुए लिखा- गलत को सही कहोगे तो नींद कैसे आएगी? सोनू के इस ट्वीट से अंदाजा लगाया जा रहा है कि उन्होंने कुछ बॉलीवुड स्टार्स को लेकर ही ऐसा कहा है।एक यूजर ने सोनू सूद के इस ट्वीट पर कमेंट मे लिखा है कि, ”आप बिल्कुल सही कह रहे हैं”, किसी ने लिखा है, ‘’भाई खुलकर बोलो आपको कैसा डर’’? वहीं एक और यूजर ने लिखा है कि, ‘खुल के बोलो सर…डुअल टोन आपके मुंह से कतई अच्छी नहीं लगती है…. क्योंकि सही तो सही है और गलत तो गलत है, आपने हमेशी यही बात कही भी है.’

  बता दें कि सोनू सूद पहले भी कई बार किसानों के लिए आवाज उठा चुके हैं। सोनू के इस ट्वीट के बाद लोग उनकी खूब तारीफ कर रहे हैं और शुक्रिया भी कर रहे हैं। हालांकि कुछ लोग सोनू को खुलकर बोलने की सलाह भी दे रहे हैं। लोगों का कहना है कि उन्हें डरना नहीं चाहिए।  
गौरतलब है कि किसान आंदोलन के समर्थन मे रिहाना, मिया खलीफा समेत कई हॉलीवुड सेलेब्स ने कमेंट किए थे जिसके बाद बॉलीवुड सेलिब्रेटी भी सोशल मीडिया पर किसान आंदोलन को लेकर कमेंट्स करने लगे |  इनमें अक्षय कुमार, सुनील शेट्टी, कंगना रनौत, अजय देवगन, स्वरा भास्कर, तापसी पन्नू समेत कई बॉलीवुड हस्तियां शामिल हैं |  बता दें कि पिछले दो महीने से ज्यादा समय से राजधानी दिल्ली की सीमाओं पर किसान केंद्र सरकार के तीन कृषि कानूनों के खिलाफ आंदोलनरत हैं |  इस बीच किसान संगठनों और सरकार के बीच कई दौर की वार्ता भी हो चुकी है जो बेनतीजा ही रही हैं | 

ये भी पढ़े : छत्तीसगढ़ में पुलिस महकमे की चर्चित विषकन्या के लिए जनसंपर्क विभाग की साख दांव पर लगा दी “मिस इन्फॉर्मेशन” ऑफिसर ने , पत्रकारों के खिलाफ स्थानीय और बाहरी का खेला दांव , जिम्मेदार अफसर की कार्यप्रणाली से सरकार की छवि धूमिल , हैरत में पत्रकार