बॉलीवुड अभिनेता संजय दत्त अस्पताल से डिस्चार्ज होकर पहुंचे घर, सांस लेने में तकलीफ के बाद कराया गया था भर्ती

0
7

मुंबई / बॉलीवुड अभिनेता संजय दत्त आज लीलावती अस्पताल से डिस्चार्ज होकर अपने घर पहुंच चुके हैं। उनका ऑक्सीजन सैचुरेशन लेवल काफी कम था। सांस लेने में तकलीफ हो रही थी, जिसके बाद उन्हें हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया था। वहां उनका कोविड 19 का एंटीजन टेस्ट भी हुआ, जिसकी रिपोर्ट निगेटिव आई। अब उनकी तबीयत में काफी सुधार है। संजय दत्त की सेहत को लेकर खबर आते ही उनके फैंस परेशान हो गए थे। ऐसे में संजय ने अस्पताल से सोशल मीडिया के जरिए मैसेज शेयर किया कि वो पहले से बेहतर महसूस कर रहे हैं। उन्होंने अस्पताल के मेडिकल स्टाफ के साथ फैंस का भी आभार व्यक्त किया।

अपनी तबीयत खराब होने की जानकारी संजय दत्त ने खुद सोशल मीडिया पर दी थी। उन्होंने लिखा, ”आप सभी को आश्वासन देता हूं कि मैं ठीक हूं। मेरी जांच चल रही है। मेरी कोविड-19 रिपोर्ट नेगेटिव आई है। लीलावती हॉस्पिटल के स्टाफ, डॉक्टर्स और नर्स की मदद से मैं एक या दो दिन में घर वापस आ जाऊंगा। आप सभी का दुआओं के लिए धन्यवाद।”

61 साल के एक्टर को अस्पताल में भर्ती होने के बाद आईसीयू में ऑब्जर्वेशन में रखा गया था। उनका फुल बॉडी चेकअप भी हुआ। आरटी पीसीआर के लिए स्वैब टेस्ट भी लिया गया। संजय दत्त की पत्नी और बच्चे इस वक्त दुबई में हैं। मान्यता दत्त लॉकडाउन से पहले ही बच्चों के साथ वहां चली गई थीं। संजय अक्सर अपनी फैमिली को याद करते हुए सोशल मीडिया पर भावुक पोस्ट शेयर करते हैं। वर्कफ्रंट की बात करें तो संजय दत्त ने हाल ही में अपकमिंग मूवी ‘सड़क 2’ की रिलीज डेट अनाउंस की थी। इसके अलावा वो ‘भुज’ और ‘केजीएफ: चैप्टर 2’ में भी नज़र आएंगे।