बॉलीवुड  एक्टर रितेश देशमुख ने सरेआम चूमा प्रीति जिंटा  का हाथ, गुस्साई पत्नी जेनेलिया ने रितेश का किया पीट-पीटकर बुरा हाल, देखें मजेदार वीडियो 

0
10

मुंबई /    बॉलीवुड का क्यूट कपल   रितेश देशमुख  और जेनेलिया डिसूजा   ये दोनों अक्सर अपनी बॉन्डिंग के वीडियोज  और प्यारी-प्यारी फोटोज सोशल मीडिया पर शेयर करते रहते हैं |  यार-दोस्तों के साथ इनकी मस्ती-मजाक के वीडियो तुरंत फैंस के बीच छा जाते हैं. इन मजेदार वीडियोज को फैंस खूब पसंद करते हैं | हाल ही में जेनेलिया  ने एक बेहद फनी वीडियो अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है जिसे देख आप अपनी हंसी नहीं रोक पाएंगे | जेनेलिया और रितेश  का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है |  जिसमें ये दिखाया गया है प्रीति जिंटा के गले लगने और हाथ पर किस करने पर जेनेलिया रितेश देशमुख का क्या हाल करती हैं |  यह वीडियो देख आपके चेहरे पर मुस्कुराहट अपने आप आ जाएगी |

 उन्होंने दो वीडियो जोड़कर एक वीडियो बनाया है |  इसमें आप देख सकते हैं कि आईफा अवॉर्ड्स के दौरान रितेश देशमुख प्रीति जिंटा के गले लगते हैं और उनके हाथों पर किस करते हैं |  इस दौरान पास में खड़ी जेनेलिया डिसूजा ये सब देखती हैं और उन्हें देखकर लगता है कि उनके चेहरे पर नकली हंसी है |

  इसके बाद इसी वीडियो में एक अन्य क्लिप में जेनेलिया डिसूजा रितेश देशमुख को पीटती हैं और वह पत्नी के सामने हाथ जोड़ते हैं |  इस दौरान बैकग्राउंड में ‘तेरा नाम लिया, तुझे याद किया’ गाना बजता है | जेनेलिया इन दिनों अपने हाथ को लेकर परेशान हैं और रितेश उनकी लगातार मदद करते नजर आ रहे हैं |  हाल ही में जेनेलिया ने एक और वीडियो शेयर किया था जिसमें रितेश देशमुख अपनी पत्नी के हेयर स्टाइलिस्ट बन गए थे क्योंकि जेनेलिया के हाथ पर प्लास्टर चढ़ा हुआ है | 

ये भी पढ़े : IND vs ENG, 5th T20I : भारत-इंग्लैंड के बीच खिताबी मुकाबला आज, पांच मैचों की सीरीज 2-2 से है बराबर, आज जीतने वाली टीम सीरीज पर करेगी कब्जा, ऐसी हो सकती है Playing ‘XI’!