
राजस्थान के बारा जिले में एक दर्दनाक सड़क हादसे ने पूरे इलाके को दहला दिया। मेलखेड़ी रोड बाईपास पर एक बेकाबू बोलेरो कार ने सड़क पर तांडव मचा दिया। हादसे में बाइक सवार, साइकिल चालक और पैदल चल रहे लोग इसकी चपेट में आ गए। पूरी घटना वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई, जिसमें बोलेरो की बर्बादी साफ नजर आई।
कोतवाली थाना प्रभारी योगेश चौहान ने बताया कि हादसे के बाद चालक बोलेरो को कुछ दूरी पर छोड़कर मौके से फरार हो गया। अब पुलिस सीसीटीवी फुटेज की मदद से उसकी तलाश में जुटी है। बोलेरो के मालिक का पता लगाने के लिए आरटीओ से जानकारी मंगवाई गई है।
घटना में कम से कम पांच लोग घायल हुए हैं, जिन्हें तुरंत जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। चिकित्सकों के अनुसार सभी की हालत स्थिर है। पुलिस ने घायलों के बयान दर्ज करने शुरू कर दिए हैं और लापरवाही से वाहन चलाने की धाराओं में केस दर्ज किया जा सकता है।
CCTV में कैद हुए खौफनाक दृश्य में देखा जा सकता है कि बोलेरो ने पैदल यात्रियों, बाइक सवारों, एक साइकिल चालक और सड़क किनारे खड़े लोगों को कुचल दिया। यहां तक कि डिवाइडर पर चढ़कर वाहन एक बाइक रिपेयरिंग शॉप तक पहुंच गया, जहां लोग काम करवा रहे थे।