
उत्तर प्रदेश के गोंडा जिले में शनिवार को एक बेहद दर्दनाक सड़क हादसा हुआ, जिसमें 11 श्रद्धालुओं की मौके पर ही मौत हो गई। यह घटना इटियाथोक थाना क्षेत्र के बेलवा इलाके के पास हुई, जब एक बोलेरो गाड़ी अनियंत्रित होकर सरयू नहर में जा गिरी। गाड़ी में कुल 15 लोग सवार थे, जिनमें से 11 की मौके पर ही जान चली गई, जबकि 4 लोग गंभीर रूप से घायल हैं और अस्पताल में इलाज जारी है।
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, बोलेरो में महिलाएं और बच्चे भी सवार थे। वाहन तेज रफ्तार में था और अचानक बेलवा मोड़ पर ड्राइवर ने संतुलन खो दिया, जिससे गाड़ी सीधे नहर में जा गिरी। घटना के बाद आस-पास के ग्रामीण मौके पर पहुंचे और तुरंत पुलिस को सूचना दी।
इटियाथोक थाना पुलिस और स्थानीय लोगों की मदद से बचाव कार्य शुरू किया गया। रेस्क्यू टीम ने काफी मशक्कत के बाद शवों को नहर से बाहर निकाला। हादसे की खबर मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया और गांव में मातम छा गया।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस हादसे पर गहरा शोक जताया है। उन्होंने मृतकों के परिजनों को ₹5 लाख की आर्थिक सहायता देने के निर्देश अधिकारियों को दिए हैं। साथ ही घायलों के बेहतर इलाज की व्यवस्था करने को भी कहा है।
गोंडा सड़क हादसा ने एक बार फिर प्रदेश में सड़क सुरक्षा और तेज रफ्तार वाहनों पर नियंत्रण की आवश्यकता पर सवाल खड़े कर दिए हैं। स्थानीय प्रशासन ने मामले की जांच शुरू कर दी है।