नैनीताल: उत्तराखंड के नैनीताल जिले से एक बड़े सड़क हादसे की खबर सामने आई है. जिले के दूरस्थ क्षेत्र ओखलाकांडा ब्लॉक में कौन्ता-पटरानी मोटर मार्ग पर एक बोलेरो वाहन गहरी खाई में गिर गया. हादसे में दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि पांच अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. मृतकों में एक महिला और एक पुरुष शामिल हैं.
यह बोलेरो वाहन एक बारात से लौट रहा था, जिसमें कई लोग सवार थे. बताया जा रहा है कि वाहन अचानक अनियंत्रित होकर सड़क से फिसल गया और करीब 200 मीटर गहरी खाई में जा गिरा. हादसे के बाद घटनास्थल पर अफरा-तफरी मच गई.
बिजनेस में होगी दूनी कमाई, घाटा हमेशा के लिए कह देगा बॉय-बॉय, कर लें ये चमत्कारिक उपाय…
स्थानीय लोगों ने हादसे की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचकर रेस्क्यू कार्य शुरू कर दिया. घायलों को खाई से निकालकर प्राथमिक उपचार के बाद 108 एंबुलेंस सेवा के जरिए हल्द्वानी के सुशीला तिवारी अस्पताल भेजा गया, जहां उनका इलाज जारी है. सभी घायलों की हालत गंभीर बताई जा रही है.
घटना की सूचना मिलते ही प्रशासन और पुलिस की टीम भी मौके पर पहुंच गई. राहत एवं बचाव कार्य में स्थानीय ग्रामीणों का सहयोग अहम रहा. पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. मृतकों की पहचान फिलहाल नहीं हो सकी है.