एक बार फिर दर्शकों का मनोरंजन करने टीवी पर आ रही हैं बोल्ड बहू ‘प्रतिज्ञा’, मन की आवाज प्रतिज्ञा के दूसरे सीजन की तैयारी शुरू, प्रयागराज में होगी शूटिंग

0
7

एंटरटेनमेंट डेस्क / वर्ष 2009 में आया टीवी सीरियल “मन की आवाज प्रतिज्ञा” अब नए सीजन में एक बार फिर दर्शकों का मनोरंजन करने के लिए वापस आने वाला है। नए सीजन को राजन शाही प्रोड्यूस करने वाले हैं। पर्ल ग्रे शो की क्रिएटिव प्रोड्यूसर हैं। शो को लेकर बहुत चर्चा हो रही है। शो में पूजा गौर एवं अरहान बहल लीड किरदार में हैं। पूजा गौर ने शो की कास्ट के साथ प्रयागराज जाते हुए कुछ तस्वीरें साझा की हैं। तस्वीरें साझा करते हुए पूजा ने लिखा- गैंग प्रयागराज हम आ गए।

ये भी पढ़े : चलती ट्रेन में चढ़ने के दौरान अचानक फिसला लड़की का पैर , ट्रेन के साथ  घसीटती हुई इस युवती की महिला सिपाही ने ऐसे बचाई जान , देखे वीडियों    

इस सीजन में दोबारा वापसी करते हुए पूजा गौर बेहद एक्साइटेड हैं। उन्होंने खुशी जाहिर करते हुए कहा कि, ‘मुझे लगता है मेरी घर वापसी हुई है। साल 2009 से ‘मन की आवाज प्रतिज्ञा’ शो एक घरेलू नाम बन गया है। स्टार भारत पर इसके दूसरे सीजन की वापसी को लेकर मैं बहुत खुश हूं। दर्शकों का प्यार हमें टीवी पर वापस ले आया है और मैं खुद को गर्व करती हूं और अब सीजन 2 के साथ उनकी उम्मीदों पर खरी उतरने के लिए पूरी तरह तैयार हूं।

 वहीं राजन शाही ने तस्वीरें साझा करते हुए लिखा- 2021 की नई यात्रा। मन की आवाज प्रतिज्ञा 2 पुराने शो के लीड रोल पूजा गौर (प्रतिज्ञा), अरहान बहल (कृष्णा सिंह) तथा अनुपम श्याम (सज्जन सिंह) नए सीजन में भी होंगे। आपको बता दें कि मन की आवाज प्रतिज्ञा को प्रशंसकों का भरपूर प्यार प्राप्त हुआ था। शो की स्टोरी प्रतिज्ञा के इर्द-गिर्द थी, जिसकी गुंडे कृष्णा से जबरन शादी हो जाती है। हालांकि, बाद में उसे भी कृष्णा से प्यार हो जाता है। 

सीरियल इस बार स्टार प्लस पर नहीं स्टार भारत पर फैंस के लिए नए सिरे से लॉन्च किया जाएगा। स्टार चैनल अपने फैंस के लिए हमेशा ही कुछ चटपटा लेकर आता रहता है। नई-नई कहानियां दर्शकों के सामने पेश करता है।