गाजियाबाद में बड़ा हादसा: भोजपुर की एक फैक्टरी में बॉयलर फटा, तीन श्रमिकों की मौत, एक घायल…

0
39

भोजपुर: भोजपुर थानाक्षेत्र के गांव दतैड़ी स्थित नोर्दस्टेर्न रबर एंड रॉल्स प्राइवेट लिमिट फैक्टरी में शुक्रवार सुबह करीब पांच बजे तेज धमाके के साथ बॉयलर फट गया। हादसे में तीन श्रमिकों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक श्रमिक घायल हो गया। घटना से गुस्साए परिजनो और ग्रामीणों ने मुआवजे की मांग को लेकर हंगामा किया। मौके पर पहुंची पुलिस ने उन्हें समझाने का प्रयास किया। मगर उन्होंने मांग पूरी हुए बिना शव नहीं उठाने दिए।

गांव दतैड़ी के ग्रामीणों ने बताया कि मुलरूप से पिलखुवा निवासी अनमोल पंसारी की नोर्दस्टेर्न रबर एंड रॉल्स प्राइवेट लिमिट के नाम से फैक्टरी है। फैक्टरी में पेपर को बेलने वाले लोहे के रोल्स पर रबर चढाई जाती है। बृहस्पतिवार रात की शिफ्ट में चार श्रमिक योगेंद्र, अनुज, अवधेश और लक्की काम कर रहें थे। शुक्रवार सुबह करीब पांच बजे तेज धमाके के साथ बॉयलर फट गया। मौके पर चीख पुकार मच गई।

बॉयलर की चपेट में आकर योगेन्द्र चौधरी 48 निवासी गांव मुकीमपुर थाना भोजपुर, अनुज 27 निवासी कृष्णानगर मोदीनगर व अवधेश 21 कुमार निवासी जहांगीरपुर थाना जेवर जिला गौतमबुद्वनगर की मौके पर मौत हो गई,जबकि लक्की निवासी गांव सुहाना थाना निवाड़ी घायल हो गया।

घटना के बाद मौके पर परिजन व बड़ी संख्या में ग्रामीण एकत्र हो गए और उन्होने हंगामा करना शुरु कर दिया। ग्रामीणों ने मृतक श्रमिकों के परिजनों को मुआवजा देने और और अधिकारियों को बुलाने की मांग की। उनका कहना है कि जब तक मुआवजे की घोषणा नहीं की जाएगी तब तक शव नहीं उठाने दिए जाएंगे। फैक्टरी में हुए हादसे में तीन श्रमिकों की मौत हो गई और एक श्रमिक घायल हुआ है। परिजनों और ग्रामीणों से वार्ता की जा रही है।