बॉडी बिल्डर संदीप ठाकुर की इलाज के दौरान हुई मौत , स्टेरॉइड्स दवाओं के सेवन करने से बिगड़ी थी तबीयत |

0
28

रायपुर / स्टेरॉयड्स वाली दवाओं के सेवन के चलते हॉस्पिटल में इलाज करवा रहे संदीप ठाकुर ने आखिरकर इलाज के दौरान दम तोड़ दिया | संदीप को बॉडी बिल्डिंग का शौक़ था और इस फेर में उसने प्रतिबंधित स्टेराईड ले लिया जिसके बाद उसे अस्पताल दाखिल कराया गया जहां दो हफ़्तों के बाद उसकी मौत हो गई। स्टेरॉइड्स वाली दवा देने के मामले में आजाद चौक थाने में केस दर्ज किया गया है |  इस मामले में एक आरोपी सुमित राय चौधरी को पुलिस पहले ही जेल भेज चुकी है | पुलिस ने इस मामले में पहले धारा 308 और 326 के तहत अपराध दर्ज किया था, अब संदीप की मौत के बाद 308 की जगह 304 लगाया जाएगा। वहीँ इस मामले का दूसरा आरोपी मुंबई निवासी नीलेश परमार अब भी फरार है |