लाल गुलाब में नीला नाग , प्रकृति का अद्भुत नजारा , फूल के ऊपर बैठे इस नीले रंग के सांप ने खींचा लोगों का ध्यान, देखें ये वायरल वीडियो

0
18

वायरल डेस्क / आमतौर पर नीला नाग शायद ही देखने को मिलता है | लेकिन प्रकृति में नीले रंग का सांप भी मौजूद है | इस वीडियों से इसकी पुष्टि हो रही है | अक्सर हमे काले,भूरे और पीले रंग में काले पट्टे और चमकदार सांप ही देखने को मिले है | लेकिन नीले सर्प को देखकर लोग इसके जहरीलेपन का भी अंदाजा लगा रहे है | यह खूबसूरत सांप इन दिनों सोशल मीडिया में लोगों का ध्यान अपनी ओर खींच रहा है | यह नाग-सांप एक लाल रंग के गुलाब के फूल पर बड़ी अदाओँ के साथ बैठा है | इसका वीडियो वायरल हो रहा है। इस वीडियो में सुर्ख लाल रंग के गुलाब के फूल के ऊपर नीले रंग का सांप लिपटा हुआ है।

https://twitter.com/planetpng/status/1306620212045844482?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1306620212045844482%7Ctwgr%5Eshare_3&ref_url=https%3A%2F%2Fwww.indiatv.in%2Fviral%2Fnews-blue-snake-curled-over-red-rose-video-viral-on-social-media-742010

इस वीडियो को लाइफ ऑन अर्थ नाम के ट्विटर अकाउंट से शेयर किया गया है। इस 12 सेकेंड के वीडियो में एक व्यक्ति हाथ में गुलाब का फूल की टहनी पकड़ा हुआ है और घुमाते हुए इसमें फूल पर लिपटा सांप दिखा रहा है। लोगों का ध्यान इस वजह से भी ये वीडियो खींच रहा हैं क्योंकि लाल गुलाब के फूल के ऊपर बैठा नीले रंग का कॉम्बिनेशन देखने में बहुत सुंदर भी लग रहा है। हालांकि इसके पूर्व ऐसा दृश्य नजर नहीं आया | इस वीडियो को देखने के बाद कई लोग लगातार सोशल मीडिया पर कमेंट कर रहे हैं। पढ़े लोग किस तरह से कमेंट कर रहे |