गिरिडीह:- गिरिडीह जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र अंतर्गत सिंदवरिया-बरागढा घाट एवं लुरंगो घाट में बराकर नदी पर बने पुल को आईईडी ब्लास्ट से उड़ा दिया गया है. इस घटना के बाद गांव में दहशत का माहौल है.इस पुल का निर्माण 2018 में हुआ था. पुल के एक बड़े हिस्से के ध्वस्त हो जाने से लगभग आधा दर्जन गांव का आपस में संपर्क बाधित हो गया है. इससे पहले नक्सलियों ने मधुबन ओर खुखरा में दो मोबाइल टावरों को विस्फोट के जरिए उड़ा दिया था.
जानकारी के मुताबिक़ नक्सलियों ने अपने लीडर प्रशांत बोस और उनकी पत्नी शीला मरांडी की गिरफ्तारी के खिलाफ 21 जनवरी से लेकर 26 जनवरी तक प्रतिरोध सप्ताह मनाने का एलान किया है. इसे लेकर झारखंड और बिहार की पुलिस ने अलर्ट जारी किया है, लेकिन तमाम चौकसी के बावजूद नक्सलियों ने दो दिनों में दो घटनाओं को अंजाम दिया है. खुफिया विभाग ने पहले ही आशंका जाहिर की थी कि, नक्सली सरकारी संपत्तियों को नुकसान पहुंचा सकते हैं और हिंसक घटनाओं को अंजाम दे सकते हैं.