दोस्तों के बीच 50 रुपये को लेकर खूनी संघर्ष, एक की मौत, तीन आरोपी गिरफ्तार, दो फरार

0
14

दिल्ली वेब डेस्क / राजधानी दिल्ली से सटे गाजियाबाद के लोनी बॉर्डर थाना क्षेत्र में शावेज नामक युवक को गोली मारकर हत्या करने से सनसनी फैल गई थी | पुलिस ने खुलासा करते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है | जबकि दो आरोपी फरार बताए गया है |
पुलिस ने इनके कब्जे से अवैध असलहा और घटना में उपयोग की गई बाइक भी बरामद की है|  पुलिस के अनुसार शावेज की हत्या महज 50 रुपये को लेकर हुए  विवाद में हुई थी | बताया जाता है कि आदिल और शादाब की दुकानें आसपास ही हैं| शादाब ने आदिल से 50 रुपये खुलें  मांगे, जिसे लेकर दोनों में झगड़ा हो गया| 

दो बार हुई मारपीट की घटना में पिटने के बाद बदला लेने के लिए आरोपी आदिल ने अपने 2 अन्य साथी सुमित और बादल को बुला लिया. घटना वाली रात आदिल ने शावेज को फोन करके बुलाया और गोली मारकर उसकी हत्या कर दी|  हत्या के बाद सभी मौके से फरार हो गए|  घटना में आदिल सुमित अभय, बादल और सुमित शामिल थे. इनमें से तीन युवक आदिल, सुमित और अभय को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है|  पकड़े गए तीनों युवक कम उम्र के साथ ही शिक्षित भी हैं| जहां आदिल आईटीआई का छात्र है|  वहीं सुमित पोस्ट ग्रेजुएशन कर रहा है|  अभय 12वीं कक्षा में पढ़ता है|  पुलिस ने तीनों युवकों को गिरफ्तार कर पूछताछ शुरू कर दी है| दो अन्य आरोपियों की धरपकड़ के लिए भी पुलिस जांच कर रही है|