राजनांदगांव के मेडिकल कॉलेज में आधी रात आइसीयू वार्ड में गैस रिसाव के बाद हुआ ब्लास्ट , एक मरीज की मौत , ड्यूटी पर तैनात पुलिस जवान की सजगता से टला बड़ा हादसा , देखे वीडियों

0
7

रिपोर्टर – मनोज सिंह चंदेल

राजनांदगांव / छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव के मेडिकल कालेज अस्पताल के आइसीयू वार्ड में तब अफरा-तफरी का माहौल बन गया जब एक ऑक्सीजन गैस सिलेंडर से गैस का रिसाव तेजी से होने लगा।ऑक्सीजन गैस के रिसाव से वार्ड में भर्ती 9 अति गम्भीर मरीजों को तत्काल वार्ड से बाहर निकाला गया, वहीं हॉस्पिटल पुलिस चौकी में तैनात जवान अमित समुन्द्रे ने सूझबूझ का परिचय देते हुए, वार्ड में रखे फायर सिलेंडर से वार्ड में लगने वाली आग पर काबू पाया, इस प्रकार एक बड़ी दुर्घटना का टाला गया, पूरे घटनाक्रम के दौरान एक गम्भीर मरीज की इलाज के दौरान मौत हो गई, मौत का कारण जांच का विषय है।

घटना दरमियानी रात करीब डेढ़ बजे की है। जब अस्पताल में भर्ती मरीज व उनके परिजन सहित ज्यादातर लोग सो ही रहे थे। आइसीयू वार्ड में भी भर्ती मरीज आराम कर रहे थे। तभी अचानक आक्सीजन गैस सिलेंडर से रिसाव होने लगा। एक पल में ही रिसाव इतनी तेजी से होने लगा कि आइसीयू वार्ड में भर्ती गंभीर मरीजों के साथ स्टाफ कर्मचारी भी समझ नहीं पाए। वार्ड में जब गैस भर गया तब आनन-फानन में मरीजों को दूसरे वार्ड में शिफ्ट किया गया।

https://youtu.be/VLcG7a98ugU

ये भी पढ़े : दर्दनाक हादसा: चलती बस में अचानक घुसा 80 फीट लंबा गैस पाइप, दो यात्री की दर्दनाक मौत, दर्जनभर से ज्यादा घायल, बस की हालत देख हैरत में लोग