Site icon News Today Chhattisgarh

छत्तीसगढ़ में ब्लैक पैंथर, गोवा के बाद देश के दूसरे राज्य में ब्लैक पैंथर की चहल कदमी, शिकारियों से बचाना होगा इस नायब वन्य जीव को, देशभर में सुर्ख़ियों में आया ब्लैक पैंथर, देखे वीडियो

बिलासपुर / बिलासपुर में अचानकमार के जंगलों में बीते दिनों से ब्लैक पैंथर की चहल कदमी देशभर में चर्चा का विषय बनी हुई है | इसके पूर्व गोवा के जंगलों में दिखाई दिया ब्लैक पैंथर चर्चा का विषय बना हुआ था | इस ब्लैक पैंथर को जंगल में विचरण करते हुए देखने के बाद वन्य संरक्षण से जुड़े अफसर भी हैरत में पड़ गए थे | अचानकमार टाइगर रिजर्व में लगे ट्रैप कैमरों में ब्लैक पैंथर कैप्चर हुआ था। कैमरे में यह पैंथर को कई बार दिखाई दिया।

https://youtu.be/8ZbA-d3DtIk

अभी तक ब्लैक पैंथर देश में केवल कार्टून बुक में देखा गया है, लेकिन यह वास्तव में पाया जाता है | छत्तीसगढ़ की वन्य प्राणी संरक्षक श्रीमती एस गुप्ता के मुताबिक वर्ष 2017 में भी यहाँ के जंगलों में ब्लैक पैंथर देखा गया था | उनके मुताबिक इसका आभास और आनंद इस वीडियो में देखने से होता है।

Exit mobile version