पीएससी परीक्षा में हुई गड़बड़ी का भाजयुमों ने किया विरोध, लोक सेवा आयोग चेयरमैन टामन सोनवानी का फूंका पुतला, कहा- ‘भ्रष्ट भूपेश सरकार ने युवाओं के भविष्य से किया खिलवाड़’

0
17

संवाददाता : शैलेंद्र कुमार द्विवेदी

बलरामपुर| भारतीय जनता युवा मोर्चा द्वारा पी.एस.सी के परीक्षा में हो रही धांधली के विरोध में भाजपा कार्यालय से बलरामपुर के पुराने कलेक्ट्रैट चौक तक शवयात्रा निकाल कर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल व छत्तीसगढ़ पी.एस.सी के चेयरमैन टामन सोनवानी का पुतला फूंका।

छत्तीसगढ़ के युवाओं के साथ हो रहे छल उनकी शिक्षा व भविष्य में होने वाली कठिनाइयों हेतु छत्तीसगढ़ कांग्रेस की सरकार को जगाने हेतु यह प्रर्दशन किया गया। भारतीय जनता युवा मोर्चा ने मुख्यमंत्री से विरोध प्रदर्शन करते हुए मांग की कि आपकी सरकार ने जनता और छत्तीसगढ़ के युवाओं से चुनाव में किये गए सारे वादों को तो भूल ही चुकी है. बेरोजगारी भत्ता, नौकरी के वादों से यह सरकार पहले ही मुकर चुकी हैं और जब युवा वर्षों मेहनत करके पी.एस.सी परीक्षा के लिए तैयारी करते हैं इस उच्च स्तर की सम्मानित परीक्षा को भी यह कांग्रेस सरकार भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ा चुकी हैं।

युवा मोर्चा ने मुख्यमंत्री बघेल से पूछा है- तीन साल पहले ही पूरी हो चुकी पुलिस भर्ती परीक्षा में पारदर्शिता का हवाला देकर युवाओं का दोबारा शारीरिक दक्षता परीक्षण कराने वाली आपकी सरकार ने क्यों पी.एस.सी जैसे महत्वपूर्ण परीक्षा में पूर्ण पारदर्शिता नहीं बरती? अनुपस्थित परीक्षार्थी को कैसे साक्षात्कार हेतु आमंत्रित किया गया? और इस गड़बड़ी की जाँच भी हल्के तौर पर कराया गया। इससे यह साफ पता चलता है कि कहीं न कहीं पैसों के लालच में भूपेश सरकार छत्तीसगढ़ के युवाओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ कर रही हैं। जिसका भारतीय जनता युवा मोर्चा पुरजोर विरोध करती हैं।

इस विरोध प्रदर्शन में भाजपा जिलाध्यक्ष गोपाल कृष्ण मिश्रा, उपाध्यक्ष ओमप्रकाश सोनी, जनपद अध्यक्ष विनय पैंकरा की उपस्थिति रही साथ ही युवा मोर्चा के जिलाध्यक्ष बलवंत सिंह के नेतृत्व में दीपक मित्तल एवं भानू प्रकाश दीक्षीत, मंडल अध्यक्ष दिलीप सोनी, गौतम सिंह, अंश सिंह, शिवम सिंह, विशाल सोनी, मनीष सिंह, झेलम तिर्की,चंद्रदीप सिंह, शैंकी, संदीप गुप्ता, अमरदीप सिंह जवाहर यादव, सुबाहु, रितिक, रुपेश, अभिषेक, तेजप्रताप समेत अन्य युवा मोर्चा के कार्यकर्ता उपस्थित थे।