उत्तर प्रदेश शहरी स्थानीय निकाय चुनाव के लिए मतगणना जारी है. ताजा अपडेट के अनुसार, मेयर चुनाव में बीजेपी 17 में से 16 सीटों पर आगे चल रही है, जबकि बसपा एक सीट पर आगे चल रही है. कांग्रेस और सपा अभी भी शून्य पर अटकी हुई है. इस बीच, 199 नगरपालिकाओं में से 158 से उपलब्ध रुझानों से पता चलता है कि भाजपा 65 पर, सपा 53 पर, बसपा 21 पर, कांग्रेस नौ पर और अन्य 10 सीटों पर आगे है. नगर पंचायत चुनाव में, कुल 544 पदों में से 305 सीटों के रुझान बताते हैं कि भाजपा 128 पर, सपा 119 पर, बसपा 29 पर, कांग्रेस 15 पर और अन्य 14 सीटों पर आगे चल रही है.
यूपी निकाय चुनाव में 17 नगर निगमों के मेयर चुनाव में पहला नतीजा बीजेपी के पक्ष में आ गया है. झांसी से भाजपा के उम्मीदवार बिहारी लाल आर्य जीत गए हैं. बीजेपी 17 में से 16 सीटों पर आगे चल रही है. केवल आगरा में बसपा पीछे चल रही है.
मेरठ के इन वार्डों से बीजेपी ने हासिल की जीत
मेरठ के वार्ड 53 शास्त्री नगर से निर्दलीय प्रत्याशी संजीव पुंडीर की पत्नी जीती. वार्ड 83 से रिजवान अंसारी, विजय वार्ड 27 प्रदीप वर्मा, लोकदल के विजय वार्ड 57 पल्लवपुरम से भाजपा प्रत्याशी विक्रांत ढाका जीते. वहीं 1515 वोटों से ऐतिहासिक जीत दर्ज की. मेरठ वार्ड 7 से बसपा के नरेश सैनी विजयी हुए.
गाजियाबाद में बीजेपी उम्मीदवार आगे
गाजियाबाद नगर निगम में मेयर चुनाव में बीजेपी की सुनीता दयाल 58643 हजार वोट से आगे चल रही हैं. बीएसपी की निसारा खान दूसरे नंबर पर हैं. सपा की पूनम यादव तीसरे नंबर पर हैं.
बाराबंकी के कई वार्ड से निर्दलीय जीते
बाराबंकी
नगर पंचायत दरियाबाद मतगणना अपडेट
मोगलान वार्ड से निसार खान
छिपी वार्ड से वीरेंद्र नाथ
मिर्दाही उत्तरी वार्ड से मो करीम
सभी निर्दलीय प्रत्याशी विजय विजयी
नगर पंचायत सतरिख
बाजार वार्ड से मोहम्मद फैज
पहेटिया वार्ड से प्रेमावती
पुरे भगन वर्ड से सज्जन सिंह
सभी निर्दलीय प्रत्याशी हुए विजयी
नगर पंचायत टिकैतनगर
सरावगी पूर्वी वार्ड से लीला गुप्ता
धारवरा पूर्वी से रेखा
नूरवाफ से क्लावती
सभी निर्दलीय प्रत्याशी विजयी
सपा प्रत्याशी अखिलेश पांडे पार्षद पद पर जीते
अयोध्या नगर निगम के अशफाक उल्ला खां वार्ड से सपा प्रत्याशी अखिलेश पांडे पार्षद पद पर जीते. अवधपुरी वार्ड से निर्दल सौरभ सिंह सूर्यवंशी पार्षद पद पर जीते. वशिष्ट कुंड वार्ड से निर्दल निकेत यादव पार्षद पद पर जीते.
बलरामपुर के नगर पालिका परिषद उतरौला से बीजेपी आगे
बलरामपुर के नगर पालिका परिषद उतरौला से अध्यक्ष पद के लिए बीजेपी प्रत्याशी सविता गुप्ता निर्दलीय एजाज मलिक से 1108 मतों से आगे.