दिल्ली वेब डेस्क / राहुल गांधी उत्तर पूर्वी दिल्ली के हिंसा प्रभावित इलाकों का दौरा किया। इस मौके पर बुधवार को कांग्रेस नेताओं का प्रतिनिधि मंडल भी राहुल के साथ मौजूद था | प्रतिनिधि मंडल में कांग्रेस नेता मुकुल वासनिक, कुमारी शैलजा और अधीर रंजन चौधरी भी राहुल गांधी के साथ शामिल थे । राहुल गांधी बृजपुरी में अरुण मॉडर्न पब्लिक स्कूल पहुंच गए है, वहीं कांग्रेस प्रतिनिधिमंडल चांद बाग इलाके में पहुंचा ।
बृजपुरी में दिल्ली हिंसा में क्षतिग्रस्त हुए एक स्कूल का दौरा करने के बाद राहुल गांधी ने कहा कि यह स्कूल दिल्ली का भविष्य है। घृणा और हिंसा ने इसे नष्ट कर दिया है। इस हिंसा से भारत माता को कोई फायदा नहीं है। हर समय हर किसी को एक साथ काम करके भारत को आगे ले जाना होगा।
राहुल के दौरे से पूर्व कांग्रेस सांसद अधीर रंजन चौधरी ने मीडिया को जानकारी दी थी कि राहुल गांधी के साथ एक प्रतिनिधि मंडल बुधवार को दिल्ली के हिंसाग्रस्त इलाकों के दौरे पर जाएगा। इससे पूर्व मंगलवार को संसद भवन में राहुल ने कहा था कि हम सदन में दिल्ली हिंसा के मुद्दे पर चर्चा करने के लिए सरकार पर दबाव बना रहे हैं।
बताया जाता है कि राहुल ने यह दौरा पार्टी नेताओं के दबाव में किया है | पूर्वोत्तर दिल्ली दौरे पर कांग्रेस प्रतिनिधिमंडल में शामिल नेता के सुरेश ने कहा कि कांग्रेस सांसदों ने अब तक दंगा प्रभावित क्षेत्रों का दौरा नहीं किया था, जबकि कई पार्टियों के सांसद हिंसाग्रस्त इलाके का दौरा कर चुकें हैं, इसलिए हम पर अपने विधानसभा क्षेत्र काफी दबाव था।
कांग्रेस नेता राहुल गांधी के दिल्ली के हिंसाग्रस्त इलाकों का दौरा पर बीजेपी के कई नेताओं ने तंज कसा है | बीजेपी नेता इस दौरे को राहुल के हिंसाग्रस्त इलाकों का पर्यटन करार दे रहे है | बीजेपी नेता शहनवाज हुसैन और मनोज तिवारी ने इसे राहुल का पर्यटन तफरीह बताया है | उधर बीजेपी सांसद रमेश बिधूड़ी ने कहा कि राहुल छह दिन पहले ही इटली से लौटे हैं। क्या वह कोरोनावायरस फैलाना चाहते हैं। राहुल गांधी के उत्तर पूर्वी दिल्ली का दौरा करने से पहले बिधूड़ी ने कहा, ‘वहां जाने से पहले, मैं यह पूछना चाहता हूं कि आप छह दिन पहले ही इटली से लौटे हैं। क्या एयरपोर्ट पर आप स्क्रीनिंग टेस्ट से गुजरे थे? क्या आपने बचाव के उचित उपाय अपनाए थे या आप इसे फैलाना चाहते हैं।’ बिधूड़ी का यह बयान सोशल मीडिया में भी काफी वायरल हो रहा है |