चेन्नई वेब डेस्क / दक्षिण भारत में अपनी पकड़ मजबूत बनाने के लिए बीजेपी ने नया भर्ती अभियान शुरू किया है | पार्टी ने सुर्ख़ियों में रहने वाले तमाम नेताओं को बीजेपी की रीती नीति से रूबरू करा कर उन्हें अपना सहभागी बनाने की मुहीम छेड़ी है | इसी कड़ी में तमिलनाडु के कृष्णगिरि जिले में कुख्यात चंदन तस्कर वीरप्पन की बेटी विद्या रानी शनिवार को भाजपा में शामिल हो गई। विद्या रानी भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव मुरलीधर राव, पूर्व केंद्रीय मंत्री पॉन राधाकृष्णन समेत अन्य नेताओं की उपस्थिति में भाजपा का दामन थाम लिया। कृष्णगिरि में भाजपा ने इस मौके पर बड़ा भारी कार्यक्रम आयोजित किया था।
बीजेपी में शामिल होने के बाद विद्यारानी ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि वह जरूरतमंद लोगों के लिए काम करेंगी। उन्होंने कहा कि मेरे पिता के रास्ते गलत थे, लेकिन उन्होंने हमेशा गरीबों के बारे में ही सोचा। विद्या रानी और प्रभा रानी वीरप्पन की दो बेटियां हैं। बड़ी बेटी विद्या रानी पेशे से वकील हैं। विद्या रानी के साथ कृष्णगिरि के हजारों समर्थक भी भाजपा में शामिल हो गए |
तमिलनाडु और कर्नाटक में चंदन तस्करी, अपहरण और अन्य अपराधों के लिए दक्षिण भारत में आतंक का पर्याय बने वीरप्पन को 18 अक्टूबर 2004 को पुलिस ने मार गिराया था। लेकिन कई इलाकों में उसका प्रभाव आज भी देखा जाता है | दरअसल तस्करी से कमाई गई रकम गरीबों में खर्च कर वीरप्पन ने लोगों के बीच अपनी मजबूत पैठ बनाई थी |