रायपुर / कांग्रेस ने रायपुर नगर निगम से एजाज ढेबर को अपना महापौर प्रत्याशी बनाया है, तो वही भाजपा की तरफ से मृत्युंजय दुबे भाजपा के अधिकृत महापौर प्रत्याशी होंगे।भाजपा ने चार प्रत्याशियों को मेयर का उम्मीदवार बनाया था, जिसके बाद सभी चार प्रत्याशियों ने नामांकन दाखिल कर दिया था। अब उनमें से तीन प्रत्याशियों ने अब अपना नामांकन वापस ले लिया है। मीनल चौबे, सूर्यकांत राठौर और प्रमोद साहू ने अपना नामांकन वापस ले लिया है।
कांग्रेस के महापौर प्रत्याशी एजाज ढेबर ने अपनी जीत का दावा किया है और कहा कि दो घंटे में जीत का पताका लहराएंगे | उन्होंने कहा कि बीजेपी का दावा खोखला है जीत हमारी ही होगी | उधर मृत्युंजय दुबे ने कहा कि भाजपा का महापौर बन रहा है | भाजपा के साथ निर्दलीय है | 4 सालों में भाजपा ने जो काम किया है और उन्होंने जो काम किया है उस आधार पर उन्हें वोट दिया जाएगा | बता दें कि रायपुर नगर निगम की कुल 70 सीटों में से कांग्रेस के पास 34 बीजेपी, 29 अन्य 7 सीट है | लेकिन सभी निर्दलीय पार्षदों ने कांग्रेस को समर्थन दे दिया है | कांग्रेस के पास पूर्ण बहुमत जरूर है, लेकिन बीजेपी उसे कड़ी टक्कर देने में लगी है |