
बिहार विधानसभा चुनाव से पहले वोटर वेरिफिकेशन को लेकर उठे विवाद पर अब भाजपा ने विपक्ष को आड़े हाथों लिया है। कांग्रेस नेता राहुल गांधी और राजद नेता तेजस्वी यादव द्वारा चुनाव आयोग पर वोट चोरी के आरोप लगाने के बाद भाजपा प्रवक्ता शाहनवाज हुसैन ने तीखी प्रतिक्रिया दी है।
आईएएनएस से बातचीत में शाहनवाज हुसैन ने कहा कि “राहुल गांधी और तेजस्वी यादव ने हार मान ली है।” उन्होंने आरोप लगाया कि दोनों नेता चुनाव आयोग पर साजिश के तहत हमला कर रहे हैं, ताकि अपनी संभावित हार को छिपाया जा सके। उन्होंने कहा, “तेजस्वी को पता है कि बिहार में इस बार उनकी करारी हार होने वाली है। इसलिए उन्होंने पहले ही आयोग पर सवाल उठाने शुरू कर दिए हैं।”
शाहनवाज ने आगे कहा कि कुछ यूट्यूबर भी मतदाता सूची पुनरीक्षण प्रक्रिया को लेकर लोगों में भ्रम फैला रहे हैं, जबकि चुनाव आयोग बेहतरीन काम कर रहा है। उन्होंने विश्वास जताया कि वोटर वेरिफिकेशन का काम शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न होगा।
बिहार की कानून व्यवस्था को लेकर उन्होंने दावा किया कि राज्य में सुशासन है और अपराधियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई होती है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार कभी अपराध और अपराधियों से समझौता नहीं करते।
संसद के मानसून सत्र से पहले विपक्ष की वर्चुअल बैठक पर भी शाहनवाज ने हमला बोला और कहा कि विपक्ष मुद्दाविहीन है और केवल सरकार की आलोचना कर सकता है।
टीआरएफ को अमेरिका द्वारा आतंकी संगठन घोषित किए जाने पर उन्होंने भारत की वैश्विक कूटनीतिक सफलता बताया और कहा कि “भारत हर मंच पर आतंक के खिलाफ आवाज उठाता रहेगा।”
असम में राहुल गांधी और हिमंत बिस्वा सरमा की बयानबाजी पर उन्होंने कहा, “कांग्रेस की दाल यहां नहीं गलने वाली। चुनाव आते ही उनके कार्यकर्ता गीदड़ की तरह भागते हैं।”