नई दिल्ली / सुप्रीम कोर्ट में पीएम केअर्स फंड को एनडीआरएफ में ट्रांसफर करने की मांग वाली याचिका खारिज होने के बाद बीजेपी ने कांग्रेस को कटघरे में खड़ा कर दिया है | उसने राजीव गांधी फाउंडेशन में चीनी फंड और सरकारी रकम के दुरूपयोग का आरोप लगाते हुए बताया कि केंद्र सरकार ने पीएम केअर्स फंड का इस्तेमाल कहां और कैसे किया है | सुप्रीम कोर्ट ने आज कांग्रेस के अरमानों पर पानी फेर दिया | आज सुप्रीम कोर्ट ने पीएम केअर्स के खिलाफ याचिका खारिज करते हुए कहा कि नवंबर 2019 में बनाई गई एनडीआरएफ कोरोना संकट से निपटने के लिए पर्याप्त है|
किसी नए एक्शन प्लान और न्यूनतम मानकों को अलग करने की आवश्यकता नहीं है | कोरोना काल में कांग्रेस ने पीएम केअर्स फंड को लेकर केंद्र सरकार और बीजेपी पर तीखा हमला बोला था | लेकिन सुनवाई के बाद सुप्रीम कोर्ट में वो याचिका ख़ारिज हो गई , जिसमे पीएम केअर्स फंड पर सवालियां निशान लगाते हुए उसे NDRF में ट्रांसफर करने की मांग की गई थी | फैसला आते ही बीजेपी ने कांग्रेस पर सीधा हमला किया |
इस फैसले का स्वागत करते हुए केंद्रीय कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद ने बताया कि पीएम केअर्स फंड से अब तक कोरोना की लड़ाई में 3100 करोड़ रुपये की मदद की गई है | इनमें से 2 हजार करोड़ रुपये का वेंटिलेटर खरीदा गया है | रविशंकर प्रसाद ने कहा कि 50 हजार वेंटिलेटर की खरीद की गई है, जो आजादी के बाद सबसे बड़ी खरीद है| प्रवासी मजदूरों की मदद के लिए एक हजार करोड़ रुपये का आवंटन किया गया| 100 करोड़ रुपये वैक्सीन रिसर्च के लिए दिया गया| पीएम केअर्स फंड पब्लिक ट्रस्ट है और इसके हेड प्रधानमंत्री हैं|
रविशंकर प्रसाद ने कहा कि पीएम केअर्स फंड में लोगों ने स्वेच्छा से दान दिया| पिछले 6 साल के दौरान मोदी सरकार पर कोई भी भ्रष्टाचार का आरोप नहीं लगा| सभी चीजें पारदर्शिता के साथ हो रही है| राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए रविशंकर प्रसाद ने कहा राहुल गांधी ने पहले दिन से कोरोना के खिलाफ लड़ाई में देश को कमजोर करने की कोशिश की है|
ये भी पढ़े : शासकीय ITI में सत्र अगस्त 2020-21 एवं 2020-22 में प्रवेश हेतु ऑनलाईन रजिस्ट्रेशन की अंतिम तिथि 25 अगस्त, देखिए पंजीकरण की प्रक्रिया..
रविशंकर प्रसाद ने आज गिन-गिन कर राहुल गाँधी और कांग्रेस पार्टी पर हमला किया | उन्होंने कहा कि पीएम ने डॉक्टर, नर्स और कोविड की लड़ाई लड़ने वाले के लिए ताली और थाली बजाने की बात कही तो राहुल गांधी ने कहा कि क्यों बजा रहे हो| पूरे देश ने पीएम के कहने पर कोरोना के खिलाफ आशा का दीया जलाया तो राहुल ने कहा कि क्यों जला रहे हो| उन्होंने कहा कि राहुल ने कोरोना की लड़ाई को कमजोर करने में कोई कसर नहीं छोड़ी |