बलरामपुर व कोंडागाँव में गैंगरेप मामले मंत्री शिव डहरिया के बयान को लेकर,भाजपा युवा मोर्चा ने कांग्रेस सरकार का पुतला दहन कर लगाए नारे

0
5

रिपोर्टर-रफीक खांन

सुकमा – भारतीय जनता युवा मोर्चा के निवर्तमान प्रदेश अध्यक्ष एवं भाजपा प्रदेश मंत्री विजय शर्मा एवं नवनियुक्त भाजयुमो प्रदेश अध्यक्ष अमित साहू के निर्देश पर, बलरामपुर जिले के वाड्राफनगर में नाबालिग बालिका के साथ गैंगरेप कर हत्या व कोण्डागांव जिला की आदिवासी महिला से गैंगरेप एवं प्रदेश में लगातार बढ़ते अपराध और उक्त विषय पर छःग शासन के मंत्री का गैर जिम्मेदाराना बयान के विरोध में आज भारतीय जनता युवा मोर्चा के जिला सुकमा के द्वारा ,,भाजपा प्रदेश विशेष आमंत्रित सदस्य धनीराम बारसे व भाजपा मण्डल अध्यक्ष विनोद सिंह बैस के उपस्थिती मे छत्तीसगढ़ शासन का पुतला दहन किया गया ।
*भाजयुमो जिला अध्यक्ष दिलीप पेद्दी के मार्गदर्शन मे युवा नेता संजय सोडी, शोभन गंदामी, उपेन्द्र नायक, खेमलाल सिन्हा, राजेन्द्र गुप्ता, मनोज मण्डल के नेतृत्व मे कांग्रेस सरकार का पुतला दहन कार्यक्रम किया गया, जिसमे युवा मोर्चा के पदाधिकारी व कार्यकर्ता बड़ी संख्या मे पूरे जोश के साथ कांग्रेस सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए सुकमा बस स्टैंड परिसर के सामने मुख्य मार्ग पर पहुँचे और जमकर नारेबाजी करते हुए राज्य सरकार का पुतला दहन किये ।

इस दौरान धनीराम बारसे ने प्रदेश मे कांग्रेस सरकार बनने के बाद कानून व्यवस्था ठगमगा गया है । अपराधीयो का मनोबल बडा है और लगातार प्रदेश मे रेप- गैंगरेप के अपराध सामने आ रहे । लेकिन सरकार इन मामलो को रोकने मे विफल हो चुकी है । और सरकार के मंत्री प्रदेश के गैंगरेप के मामलो को छोटे मोटे घटनाये है कहकर प्रदेश के महिलाओ का अपमान करने मे लगे है । इसलिए आज पूरे प्रदेश के जिला मुख्यालय मे भाजयुमो के नेतृत्व मे कांग्रेस सरकार का पुतला जला कर विरोध किया जा रहा है । इसी तारतम्य मे आज जिला मुख्यालय बस स्टैंड परिसर के सामने मुख्य मार्ग पर युवा मोर्चा के द्वारा कांग्रेस सरकार का पुतला दहन किया गया है कहते अपनी बात रखी ।

पुतला दहन कार्यक्रम मे प्रमुख रूप से भाजपा प्रदेश विशेष आमंत्रित सदस्य धनीराम बारसे विनोद सिंह बैस संजय सोडी, गौरव राठौर, बुधराम मण्डावी, शोभन गंदामी, उपेन्द्र नायक,रमाकांत नायक, सहित दर्जनों कार्यकर्ताएं मौजूद थे ।