Saturday, October 5, 2024
HomeNationalप्रधानमंत्री मोदी के लाइट जलाने के अभियान का साइड इफ़ेक्ट, कोरोना वायरस को...

प्रधानमंत्री मोदी के लाइट जलाने के अभियान का साइड इफ़ेक्ट, कोरोना वायरस को भगाने के लिए बीजेपी महिला जिलाध्यक्ष मंजू तिवारी ने की हवाई फायरिंग, VIDEO वायरल होने के बाद हरकत में आई पुलिस, देखे वीडियो 

लखनऊ वेब डेस्क / प्रधानमंत्री मोदी के राष्ट्र के नाम उस सन्देश का व्यापक असर देखने को मिला है, जिसमे उन्होंने लोगों से मात्र 9 मिनट के लिए घरों की लाइट बंद करने  और दीया रौशन करने या फिर मोबाइल का टार्च जलाने का आह्वान किया था | हालाँकि कई उत्साही लोगों ने अँधेरे के बीच आतिशबाजी की और बम भी फोड़े | यहाँ तक तो सब ठीक था, लेकिन बीजेपी की एक नेत्री तो इस अभियान को पीछे छोड़ कोसों दूर आगे निकल गई |

उन्होंने आसमान की ओर रिवाल्वर तान दी | मैडम ने पुरे नौ मिनट तक धांय धांय किया | पड़ोसी डर सहम गए | बाद में समझ में आया कि उनके घर कोई एनकाउंटर या कोई वारदात नहीं हुई है | बल्कि मैडम ने हर्ष फ़ायर किया है | यह बात जब वायरल वीडियो के जरिये प्रशासन के कानों में पहुंची तो अफसर हैरत में पड़ गए | अब मैडम क़ानूनी कार्रवाई को लेकर हैरत में है | यूपी के बलरामपुर से, बीजेपी महिला की जिलाध्यक्ष मंजू तिवारी ने रविवार रात 9 बजे से लेकर 9 मिनट तक गोली दाग़ कर पीएम मोदी के कोरोना के खिलाफ चल रहे अभियान को अंजाम तक पहुँचाया | बीजेपी भी हैरत में है कि पीएम मोदी ने रात 9 बजे दीया जलाने को कहा था, लेकिन मंजू तिवारी ने इस मौके पर गोलियां चलायीं |

दरअसल मोदी के इस निर्देश के बाद कोरोना वायरस के खिलाफ आज पूरा देश एकजुट है और इस महामारी के खिलाफ सोशल डिस्टेसिंग के जरिए जंग लड़ी जा रही है | महामारी के खिलाफ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर रविवार पांच अप्रैल को रात 9 बजे देशभर में लाइट बंद कर मोमबत्ती या टॉर्च और दीए के जरिए एकजुटता दिखाई गई | इस मौके पर समूचा राष्ट्र एक साथ खड़ा दिखाई दिया | लेकिन यूपी के बलरामपुर की बीजेपी महिला जिलाध्यक्ष ने रिवाल्वर से कई गोलिया हवा में चलाकर इस अभियान की हवा निकालने में कोई कसर बाकि नहीं छोड़ी |

बताया जाता है कि अपने घर में दीप जलाने के बाद महिला मोर्चा की जिलाध्यक्ष मंजू तिवारी ने कोरोना वायरस को भगाने के लिए अपनी लाइसेंसी रिवाल्वर से हवाई फायरिंग कर रही थीं | इतना ही नहीं बीजेपी महिला जिलाध्यक्ष मंजू तिवारी ने अपनी फायरिंग के इस वीडियो को अपन फेसबुक अकाउंट पर अपलोड भी किया है, जो अब वायरल हो रहा है |

इस वीडियो के सामने आने के बाद एक बड़ा सवाल उठता है कि जब देश के प्रधानमंत्री के आह्वान पर देश उत्साहवर्धन के लिए दीप जला रहा था तो उसी वक्त भारतीय जनता पार्टी की एक महिला सदस्य कानून की धज्जियां उड़ा रही थी |

पुलिस के मुताबिक उत्तर प्रदेश में हर्ष फायरिंग कानून जुर्म है | लिहाजा यह कृत्य महिला नेत्री को महंगा पड़ने वाला है | फ़िलहाल मामले की तफ़्तीश शुरू हो गई है |

ये भी पढ़े : BJP के 40वें स्थापना दिवस पर बोले प्रधानमंत्री मोदी – कोरोना से जीतनी है जंग, यह लंबी लड़ाई है, न थकना है और न हारना है , सेवा को बड़े अभियान में बदले कार्यकर्ता

bureau
bureau
BUREAU REPORT
RELATED ARTICLES

Most Popular

spot_img