UP Nikay Chunav Results 2023 : यूपी नगर निकाय चुनाव में सीएम योगी के वार्ड में जीती बीजेपी, सपा के मोहम्मद शाहिद हारे

0
13

UP Nikay Chunav Results 2023: यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के वार्ड से बीजेपी को जीत मिली. वार्ड नंबर 78 पुराना गोरखपुर से बीजेपी प्रत्याशी की जीत, पवन कुमार त्रिपाठी 1245 वोटों से जीते. पवन त्रिपाठी को कुल 2469 वोट मिले, निकटतम प्रतिद्वंदी सपा के मोहम्मद शाहिद को 1224 वोट मिला था.

अयोध्या मेयर पद पर बीजेपी के महंत गिरीशपति त्रिपाठी जीते
अयोध्या नगर निगम से बीजेपी के महंत गिरीशपति त्रिपाठी लगभग 34 हजार वोट से जीते. महंत गिरीशपति त्रिपाठी ने सपा के प्रत्याशी आशीष पांडे दीपू को हराया.

मुरादाबाद मेयर पद पर बीजेपी उम्मीदवार विनोद अग्रवाल आगे
मुरादाबाद मेयर पद पर बीजेपी उम्मीदवार विनोद अग्रवाल आगे
मेयर पद और 70 वार्डो के पार्षद पद के लिएं शुरू हुई मतगणना राउंड संख्या : 15 का परिणाम
1 – आम आदमी पार्टी : चंदन भट्ट को मिले मत : 148
2 – एआईएमआईएम : मुस्तुजब अहमद को मिले मत : 251
3 – बहुजन समाज पार्टी : मोहम्मद यामीन को मिले मत : 172
4 – कांग्रेस : हाजी रिज़वान कुरैशी को मिले मत : 6369
5 – भारतीय जनता पार्टी : विनोद अग्रवाल को मत मिले : 5153
6 – समाजवादी पार्टी : सैय्यद रईस उद्दीन को मिले मत : 517
7 – निर्दलीय : अनवर को मत मिले : 67
8 – निर्दलीय : जूही शबनम को मिले मत : 62
9 – निर्दलीय : नितिन वर्मा को मिले मत : 26
10 – निर्दलीय : मासुमा निज़ाम को मिले मत : 76
11 – निर्दलीय : मुदस्सिर इस्लाम को मिले मत : 45
12 – निर्दलीय : शहीद हुसैन को मिले मत : 78
नोटा मत : 94
टोटल वोट : 13058
बीजेपी के उम्मीदवार विनोद अग्रवाल कांग्रेस पार्टी के उम्मीदवार हाजी रिजवान कुरैशी से 32629 वोट से आगे चल रहे हैं. मुरादाबाद में टोटल 22 राउंड की मतगणना होगी.

आगरा के नगरपालिका बाह में निर्दलीय प्रत्याशी दिवाकर सिंह गुर्जर विजयी
निर्दलीय प्रत्याशी दिवाकर सिंह गुर्जर ने भाजपा प्रत्याशी सुनील बाबू को चटाई धूल
निर्दलीय प्रत्याशी दिवाकर सिंह गुर्जर ने निवर्तमान भाजपा नगर पालिका अध्यक्ष बाह सुनील बाबू को पछाड़ा
मतगणना शुरू होने से लेकर मतगणना के अंत तक बढ़त बनाए रहे निर्दलीय प्रत्याशी दिवाकर सिंह गुर्जर
निर्दलीय प्रत्याशी दिवाकर सिंह गुर्जर की जीत पर समर्थकों में दौड़ी खुशी
बाह के जाटव टूला में खूब दौड़ी निर्दलीय प्रत्याशी दिवाकर सिंह गुर्जर की जीप

बरेली नगर निगम के 80 वार्ड में 30 पर बीजेपी आगे
नगर निगम बरेली के वार्ड -80
बीजेपी कितने वार्ड में आगे- 30
सपा प्रत्याशी कितने वार्ड में आगे- 15
बीएसपी कितने वार्ड में आगे-02
कांग्रेस कितने वार्ड में आगे-03
अन्य कितने वार्ड में आगे-05

मथुरा वृंदावन नगर निगम के मेयर पद पर विनोद अग्रवाल आगे
मथुरा वृंदावन नगर निगम के मेयर पद पर सोलहवें राउंड की मतगणना में बीजेपी प्रत्याशी विनोद अग्रवाल 91948 मतों से कांग्रेस से आगे
बीजेपी – 123187
कांग्रेश – 31239
बीएसपी – 27922

अलीगढ़ मेयर सीट पर जीत की ओर बीजेपी कैंडिडेट
अलीगढ़ मेयर सीट पर दसवें राउंड तक के परिणाम
बीजेपी : 94025
सपा : 59039
बसपा : 25193
बीजेपी के प्रशांत सिंघल की अब तक 34986 वोट से बढ़त, जीत की ओर बीजेपी कैंडिडेट

मथुरा वृंदावन मेयर पद पर विनोद अग्रवाल आगे
मथुरा वृंदावन नगर निगम के मेयर पद पर 17वें राउंड की मतगणना में बीजेपी प्रत्याशी विनोद अग्रवाल 97903 मतों से कांग्रेस से आगे
बीजेपी – 130744
कांग्रेश – 32841
बीएसपी – 30527

लखनऊ मेयर पद पर सुषमा खरकवाल ने बनाई बड़ी बढ़त
लखनऊ में मेयर प्रत्याशी का अब तक का अपडेट
बीजेपी की सुषमा खरकवाल- 2,08,731
सपा की वंदना मिश्रा- 1,19,434
कांग्रेस की संगीता जायसवाल- 49,063
बसपा की शाहीन बानो- 30,977
आप की अंजू भट्ट- 10,777
बीजेपी की प्रत्याशी सुषमा खरकवाल 89,297 वोट से आगे चल रही
20 राउंड तक काउंटिंग पूरी
कुल 4,32,554 वोटों की गणना हुई