छत्तीसगढ़ की मरवाही उपचुनाव सीट के लिए बीजेपी ने जारी की 30 स्टार प्रचारकों की लिस्ट, इन नेताओं पर जताया भरोसा

0
7

रायपुर / छत्तीसगढ़ में मरवाही उपचुनाव के लिए बीजेपी ने स्टार प्रचारको की लिस्ट जारी कर दी है | इस लिस्ट में 30 प्रचारकों को जगह दी गई है | इसमें बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदेव साय, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डॉ. रमन सिंह, राष्ट्रीय सह संगठन महामंत्री सौदान सिंह, केन्द्रीय राज्यमंत्री रेणुका सिंह, विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक, राज्यसभा सांसद सरोज पाण्डेय, रामविचार नेताम, नंदकुमार साय, पवन साय, विक्रम उसेंडी, रामप्रताप सिंह, सासंद अरूण साव, मोहन मंडावी, गोमती साय, विधायक ननकीराम कंवर, पुन्नूलाल मोहले, बृजमोहन अग्रवाल, अमर अग्रवाल, अजय चन्द्राकर, नारायण चंदेल, शिवरतन शर्मा, केदार कश्यप, रामसेवक पैकरा, लता उसेंडी, गणेश राम भगत, भूपेन्द्र सवन्नी, डॉ. कृष्णमूर्ति बांधी, सौरभ सिंह, प्रबल प्रताप सिंह जूदेव और विकास मरकाम को रखा गया है |

बता दें कि 12 अक्टूबर को मरवाही उपचुनाव के लिए कांग्रेस ने स्टार प्रचारकों की लिस्ट जारी की थी | जिसमें प्रदेश कांग्रेस प्रभारी पीएल पुनिया, सीएम भूपेश बघेल, वरिष्ठ कांग्रेस नेता मोतीलाल वोरा सहित 30 नेताओं को जगह दिया गया है |

ये भी पढ़े :छत्तीसगढ़ में नहीं थम रहा कोरोना का कहर, 24 घंटे में 2819 नए मरीज की हुई पुष्टि, 16 मौते, कुल संक्रमितों का आंकड़ा 1 लाख 53 हज़ार के पार

गौरतलब है कि छत्तीसगढ़ में सिर्फ एक सीट (मरवाही) में विधानसभा उपचुनाव होना है | यह सीट पूर्व सीएम अजीत जोगी के निधन से खाली हुई थी | मरवाही विधानसभा सीट से बीजेपी ने डॉ. गंभीर सिंह को प्रत्याशी बनाया है, जबकि कांग्रेस ने डॉक्टर कृष्ण कुमार ध्रुव प्रत्याशी बनाया है |